ETV Bharat / state

सरकारी घोषणाएं पूरी नहीं होने पर भड़का गुर्जर समाज...शहीद भागीरथ के परिजनों के लिए की ये मांग

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा इलाके के गांव जैतपुर निवासी सैनिक भागीरथ 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हए थे. शहीद भागीरथ की शहादत के दो वर्ष का समय गुजर जाने के बाद शहीद के परिवार को सरकार द्वारा की गई घोषणाएं पूरी नहीं होने पर गुर्जर समाज के लोगों में आक्रोश भड़क गया.

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 5:43 PM IST

gurjar people of dhlopur
सरकारी घोषणाएं पूरी नहीं होने पर भड़का गुर्जर समाज

धौलपुर. गुर्जर समाज के लोगों ने अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा राजस्थान के तत्वावधान में शहर के गांधी पार्क में सभा कर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के लिए प्रस्थान किया. भारत माता, वंदे मातरम एवं शहीद भागीरथ के जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया. मुख्यमंत्री एवं केंद्र सरकार के गृह मंत्री के नाम प्रेषित किए गए ज्ञापन के माध्यम से युवाओं ने शहीद के परिवार को सरकार द्वारा की गई घोषणा पूरी करने की मांग की है.

सरकारी घोषणाएं पूरी नहीं होने पर भड़का गुर्जर समाज...

गुर्जर समाज के नेता जयवीर पोसवाल ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 14 फरवरी 2019 को राजाखेड़ा इलाके के गांव जैतपुर निवासी सैनिक भागीरथ ने शहादत दी थी. उन्होंने बताया कि शहीद की शहादत को दो वर्ष का समय गुजर गया, लेकिन केंद्र एवं राज्य सरकार ने घोषित की गई घोषणाएं पूरी नहीं की हैं. गुर्जर समाज के युवाओं ने बताया तत्कालीन समय पर शासन एवं प्रशासन ने जिला मुख्यालय के मुख्य चौराहे पर शहीद भागीरथ की प्रतिमा लगाकर शहीद भागीरथ के नाम से चौराहे का नाम करने की घोषणा की थी. उसके अलावा शहीद के नाम से स्वास्थ्य केंद्र एवं सरकारी कॉलेज का नाम होना चाहिए.

पढ़ें : भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं...वसुंधरा जी से हम सब जुड़े हैं : राजेंद्र राठौड़

गुर्जर समाज के युवाओं ने कहां सरकार द्वारा शहीद के परिवार को नि:शुल्क कृषि कनेक्शन के साथ जयपुर में आवास दिलाने की घोषणा की गई थी. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा शहीद के गांव में मूर्ति लगाने की भी घोषणा की थी, लेकिन परिजनों ने निजी खर्चे पर मूर्ति को लगवाया है. उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्ष से शहीद का परिवार घोषणाओं को पूरी कराने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन सरकार एवं प्रशासन के रहनुमा शहीद की शहादत को दरकिनार कर रहे हैं. जिससे गुर्जर समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है.

martyr bhagirath of dholpur
गुर्जर समाज के लोगों में आक्रोश...

सोमवार को गुर्जर समाज के युवाओं ने लामबंद होकर शहर के गांधी पार्क में सभा का आयोजन किया. सभा के बाद रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने भारत माता, वंदे मातरम एवं शहीद भागीरथ के जिंदाबाद के नारे लगाए. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को मुख्यमंत्री एवं केंद्र सरकार के गृह मंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर घोषणाएं पूरी करने की मांग की है.

धौलपुर. गुर्जर समाज के लोगों ने अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा राजस्थान के तत्वावधान में शहर के गांधी पार्क में सभा कर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के लिए प्रस्थान किया. भारत माता, वंदे मातरम एवं शहीद भागीरथ के जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया. मुख्यमंत्री एवं केंद्र सरकार के गृह मंत्री के नाम प्रेषित किए गए ज्ञापन के माध्यम से युवाओं ने शहीद के परिवार को सरकार द्वारा की गई घोषणा पूरी करने की मांग की है.

सरकारी घोषणाएं पूरी नहीं होने पर भड़का गुर्जर समाज...

गुर्जर समाज के नेता जयवीर पोसवाल ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 14 फरवरी 2019 को राजाखेड़ा इलाके के गांव जैतपुर निवासी सैनिक भागीरथ ने शहादत दी थी. उन्होंने बताया कि शहीद की शहादत को दो वर्ष का समय गुजर गया, लेकिन केंद्र एवं राज्य सरकार ने घोषित की गई घोषणाएं पूरी नहीं की हैं. गुर्जर समाज के युवाओं ने बताया तत्कालीन समय पर शासन एवं प्रशासन ने जिला मुख्यालय के मुख्य चौराहे पर शहीद भागीरथ की प्रतिमा लगाकर शहीद भागीरथ के नाम से चौराहे का नाम करने की घोषणा की थी. उसके अलावा शहीद के नाम से स्वास्थ्य केंद्र एवं सरकारी कॉलेज का नाम होना चाहिए.

पढ़ें : भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं...वसुंधरा जी से हम सब जुड़े हैं : राजेंद्र राठौड़

गुर्जर समाज के युवाओं ने कहां सरकार द्वारा शहीद के परिवार को नि:शुल्क कृषि कनेक्शन के साथ जयपुर में आवास दिलाने की घोषणा की गई थी. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा शहीद के गांव में मूर्ति लगाने की भी घोषणा की थी, लेकिन परिजनों ने निजी खर्चे पर मूर्ति को लगवाया है. उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्ष से शहीद का परिवार घोषणाओं को पूरी कराने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन सरकार एवं प्रशासन के रहनुमा शहीद की शहादत को दरकिनार कर रहे हैं. जिससे गुर्जर समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है.

martyr bhagirath of dholpur
गुर्जर समाज के लोगों में आक्रोश...

सोमवार को गुर्जर समाज के युवाओं ने लामबंद होकर शहर के गांधी पार्क में सभा का आयोजन किया. सभा के बाद रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने भारत माता, वंदे मातरम एवं शहीद भागीरथ के जिंदाबाद के नारे लगाए. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को मुख्यमंत्री एवं केंद्र सरकार के गृह मंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर घोषणाएं पूरी करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.