धौलपुर.जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र में बाड़ी शंभू गैस सर्विस पर तैनात युवक अपने मित्र को बाइक से गांव सरानी खेड़ा छोड़कर वापस आ रहा था.तभी बाइक सवार युवक का संतुलन बिगड़ने से बाइक सड़क किनारे गड्ढे में चली गई.जिसके कारण बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे की सूचना पर कंचनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद घायलों को बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
पढ़ेंःधौलपुर में ट्रक और ईगो गाड़ी की भिड़ंत.... 2 महिलाओं सहित छह लोग घायल
जानकारी के अनुसार शंभू गैस सर्विस बाड़ी पर तैनात घायल के पिता रामकिशन दिवाकर ने बताया कि- उसका पुत्र दिलीप उसी के साथ शंभू गैस सर्विस बाड़ी पर कार्यरत है. जो अपने मित्र प्रमोद को छोड़ने के लिए बाइक से धौलपुर गया था.लेकिन रास्ते में गांव सरानी खेड़ा पर उसकी बाइक खराब हो गई.जहां वह अपने मित्र को छोड़कर वापस बाड़ी आ रहा था कि तभी कंचनपुर थाने से आगे गांव उलावटी के पास उसकीबाइक का संतुलन बिगड़ने से हादसे का शिकार हो गया.
पढ़ेंः धौलपुर के बाड़ी में ट्रैक्टर-बाइक की भीषण भिड़ंत, 1 की मौत
जिसकी सूचना पर कंचनपुर थाना पुलिस ने राहगीरों की मदद से बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया.वहीं अस्पताल प्रशासन ने घायल दिलीप पुत्र रामकिशन दिवाकर उम्र 23 वर्ष निवासी अग्रसेन कॉलोनी गुमट बाड़ी की गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने घायल युवक को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल धौलपुर के ट्रामा वार्ड के लिए रेफर कर दिया.घायल युवक की नाजुक हालत बताई जा रही है.