धौलपुर. जिले के सैपऊ उपखण्ड मुख्यालय के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने औचक निरिक्षण किया. डॉ गोयल ने आउटडोर, दवा वितरण केंद्र, स्टोर रूम, प्रसूति वार्ड, जनरल वार्ड और सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
वहीं, चिकित्सालय पर चिकित्सक दयाराम के अनुपस्थिति पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने बताया, कि राजकीय चिकत्सालय सैपऊ की अव्यव्स्थाओं की चिकित्सा विभाग को शिकायत मिल रही थी. जिसे लेकर बुधवार को सीएचसी का निरिक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान सीएचसी पर तैनात चिकित्सक दयाराम लम्बे समय से गैर हाजिर चल रहे हैं. जिनके खिलाफ चिकित्सा विभाग की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. निरीक्षण में अन्य चिकिसक उपस्थित पाए गए. चिकित्सा अधिकारी ने आउटडोर, दबा वितरण केंद्र, स्टोर रूम, प्रसूति वार्ड, जनरल वार्ड, ड्रेसिंग रूम, एक्सरे रूम और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. अस्पताल में सफाई व्यवस्था खराब पाए जाने पर सुधार करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- धौलपुर पुलिस ने वारदात की साजिश रचते बदमाश को दबोचा, देसी तमंचा बरामद
डॉ. गोयल ने कहा, कि राज्य सरकार की मंशा के मुताबिक मरीजों को चिकित्सा विभाग की तरफ से नि:शुल्क दवा योजना से लेकर जांच की सुविधाएं दी जा रहीं हैं. धौलपुर जिले के राजकीय अस्पतालों में चिकित्सा विभाग ने विशेष व्यवस्था का प्रबंध किया है.
मरीजों और तीमारदारों को अब पर्चा बनवाने के लिए लाइन पर नहीं लगना पड़ेगा. डॉक्टर गोयल ने कहा, कि मरीज ई-मित्र के माध्यम से पर्चा प्राप्त कर चिकित्सा सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.