राजाखेड़ा (धौलपुर). कस्बे में मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का धैर्य एक बार फिर से जवाब दे गया. महाविद्यालय में फैली अव्यवस्थाओं से नाराज छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
छात्रसंघ अध्यक्ष राजन ठाकुर ने बताया कि महाविद्यालय में 400 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. जिन पर मात्र तीन विषय व्याख्याता नियुक्त है. परंतु वह भी महाविद्यालय में समय पर नहीं आते, जिसके कारण महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है. कॉलेज स्टाफ की मनमानी व फैली अव्यवस्थाओं से नाराज विद्यार्थियों ने मंगलवार दोपहर कॉलेज की ऑफिस का ताला लगाकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः शादी के 9 महीने बाद ही कर दी थी पत्नी की हत्या, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
महाविद्यालय में नियुक्त तीन विषय व्याख्याताओं में से मंगलवार को सिर्फ राजनीति शास्त्र की व्याख्याता ही उपस्थित रहीं. जिसके कारण विद्यार्थी कॉलेज प्रांगण में इधर-उधर टहलते हुए दिखाई दिए. वहीं कुछ छात्र छात्राएं अलाव जलाकर गप्पे मारते हुए नजर आए. विद्यार्थियों को कहना था कि वह रोजाना नियमित महाविद्यालय में पढ़ाई के लिए आते हैं, परंतु शिक्षकों की अनुपस्थिति और उनकी मनमानी के कारण उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ता है.
कॉलेज में फैली अव्यवस्थाओं व शिक्षकों की कमी को लेकर कॉलेज विद्यार्थी दर्जनों बार शासन प्रशासन को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन कॉलेज के हालात वैसे के वैसे ही बने हुए हैं. करीब दो सप्ताह पूर्व भी दर्जनों की संख्या में कॉलेज विद्यार्थियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए राजाखेड़ा पंचायत समिति में जन सुनवाई कर रहे स्थानीय विधायक को महाविद्यालय में फैली अव्यवस्थाओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा था, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. ऐसे में विद्यार्थी मायूस तो हैं ही साथ ही उनके मन में शासन प्रशासन के खिलाफ खासा आक्रोश भी है.