धौलपुर. मंगलवार को शहर के राजाखेड़ा बाइपास स्थित चाय की थड़ी पर चाय पी रहे एक छात्र का आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने दिनदहाड़े मारपीट कर अपहरण कर लिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना निहालगंज थाना पुलिस को दी. अपहरण की सूचना पर पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई. पुलिस ने शहर में चारों तरफ नाकाबंदी कराई. पुलिस ने छात्र को गुर्जर कॉलोनी में एक बंद कमरे से सकुशल मुक्त करा लिया. हालांकि बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
एएसआई केदारनाथ ने बताया कि मंगलवार दोपहर को छात्र आशु सिकरवार पुत्र राजू सिकरवार बाइपास पर एक चाय की थड़ी पर अपने दोस्त के साथ चाय पी रहा था. इसी दौरान सफेद रंग की गाड़ी में 8 से 10 बदमाश पहुंचे. बदमाशों ने छात्र के साथ मारपीट की और अपहरण कर गाड़ी में बिठा कर फरार हो गए. घटना से लोगों में हड़कंप मच गया. छात्र के अपहरण की सूचना स्थानीय लोगों ने निहाल गंज थाना पुलिस को दी. बदमाश पुलिस की नाकाबंदी को तोड़कर नहीं निकल सके और शहर की गुर्जर कॉलोनी में घुस गए.
पढ़ें: College student kidnap: पुलिस ने आधे घंटे में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, छुड़वाया छात्र को
गुर्जर कॉलोनी में एक मकान के कमरे में छात्र को बंद कर बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र को सकुशल मुक्त करा लिया. उन्होंने बताया कि बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. गाड़ी नंबर को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है. पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर शहर में बदमाशों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया गाड़ी नंबर चिन्हित होने से बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.