धौलपुर. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर एसपी केसर सिंह शेखावत ने रविवार को पुलिस लाइन के सेमिनार हॉल में बैठक ली. इस दौरान जिले के सभी सीओ, थाना अधिकारी, बॉर्डर पुलिस, चौकी प्रभारी और जिला स्पेशल पुलिस टीम उपस्थित रहे. बैठक के दौरान एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर विशेष सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने के दिशा-निर्देश दिए.
एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रविवार शाम से ही जिले में सघन जांच और तलाशी अभियान शुरू किया गया. तलाशी अभियान के दौरान पुलिस खासतौर पर संदिग्ध लोगों पर नजर रखेगी. इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जाए. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों डकैत केशव गुर्जर के सगे भाई सहित चार बदमाशों की गणतंत्र दिवस पर जिले में गड़बड़ी फैलाने की साजिश का पर्दाफाश हुआ था.
इसके बाद गणतंत्र दिवस पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो और इस दौरान जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए पुलिस सतर्क रहे. एसपी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा के प्रबंध रखें. बाहर से आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जाए. संबंधित थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शहर के होटल ढाबों और सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाएं.
पढ़ें- धौलपुरः संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, प्रेम-प्रसंग की आशंका
गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपने-अपने इलाकों में काम करे. उन्होंने कहा कि जिले के सागर पाड़ा, मध्य प्रदेश बॉर्डर एवं उत्तर प्रदेश के बरेठा बॉर्डर पर पैनी नजर रखी जाए. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भजन सिंह मीणा, सीओ सिटी रविंद्र कुमार एवं समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे.