धौलपुर. जिले में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन की तरफ से गोष्ठी का आयोजन किया गया. जयंती के उपलक्ष्य पर शहर के प्रतिष्ठित गांधी पार्क में पौधारोपण किया गया. राज्य सरकार के निर्देश में अगस्त सप्ताह रखा गया है. जिसके अंतर्गत कोरोना वॉरियर्स का जिला प्रशासन की तरफ से सम्मान किया जाएगा.
गौरतलब है कि रविवार को जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में अगस्त क्रांति सप्ताह का आगाज हो गया है. जिसके अंतर्गत जिला प्रशासन की तरफ से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम की शुरुआत में शहर के गांधी पार्क में गोष्ठी का आयोजन किया गया.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेंद्र वर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी देश के आदर्श पुरुष रहे. भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत कर जिन्होंने देश को आजाद कराया था. धर्मनिरपेक्षता की आधारशिला का श्रेय महात्मा गांधी को जाता है. उनका सत्य अहिंसा का सिद्धांत आज विश्व भर में माना जाता है. भारत राष्ट्र के निर्माण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की महती भूमिका मानी जाती है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गोष्ठी का आयोजन किया गया है. शहर के गांधी पार्क में पौधारोपण किया गया है. राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना में सप्ताह भर का अगस्त क्रांति सप्ताह रखा गया है. जिसकी रविवार से विधिवत शुरुआत हुई है. इसके अंदर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया जाएगा. उसके अलावा 15 अगस्त के दिन एक शाम देश के नाम से कार्यक्रम भी विशेष आयोजित किया जाएगा.
पढ़ें- धौलपुर में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने निकाली पद यात्रा, भाजपा पर लगाए आरोप
साथ ही कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा खत्म नहीं हो रहा है. मौजूदा वक्त में बचाव ही इसका उपचार है. ऐसे में इस महामारी से बचाव के लिए समाज के हर वर्ग के आदमी को जिम्मेदारी निभानी होगी. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन जिसमें मास्क का प्रयोग करें, सामाजिक दूरी बनाए रखें, सार्वजनिक स्थलों पर थूके नहीं. अकारण और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले. तभी कोरोना संक्रमण पर जीत मिल सकती है.