बाड़ी (धौलपुर). लॉकडाउन के दौरान आमजन की सुरक्षा के साथ-साथ पुलिस चंबल के बीहड़ों में डकैतों की तलाश में जुटी है. इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, एडीएफ और एसटीएफ टीम के साथ सदर थाना पुलिस और डांग बसई थाना पुलिस जाब्ते को साथ कॉबिंग कर रहे हैं.
उपनिरीक्षक थानाधिकारी और स्पेशल टीम के इंचार्ज सुमन कुमार चौधरी ने बताया कि हाल ही में कुख्यात डाकू पप्पू गुर्जर की गिरफ्तारी के बाद से चंबल के बीहड़ों में दस्यु रामविलास और केशव गुर्जर की धमक बढ़ गई है. जिसे रोकने के लिए एसपी के निर्देशों में लगातार बीहड़ों की सर्चिंग की जा रही है.
चंबल के बीहड़ों की सर्चिंग के दौरान एसपी मृदुल कच्छावा के साथ दोनों टीमों के जवानों और बाड़ी सदर थाना पुलिस के साथ डांग बसई थाना पुलिस जाब्ते ने दुर्गम बीहड़ के दुर्गम रास्तों पर पैदल सर्चिंग अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि बाबू महाराज और मुगलपुरा के बीहड़ों में डकैतों की सूचना पर पुलिस ने 6 घंटे तक सर्चिंग की. लेकिन बीहड़ों में पहुंचने की भनक लगते ही डकैत मौके से भाग गए. फरार चल रहे डकैतों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें: धौलपुरः मकान की नींव खोदते समय पड़ोसी का घर गिरा, दंपति की मौत, बेटा और मजदूर घायल
गौरतलब है कि धौलपुर पुलिस ने हाल ही में डकैत पप्पू गुर्जर को गिरफ्तार किया था. उससे पूर्व डकैत जगन और डकैत लाल सिंह गुर्जर को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. मौजूदा वक्त में डांग क्षेत्र में डकैत धर्मेंद्र, डकैत राकेश गुर्जर, डकैत रामविलास गुर्जर और डकैत केशव और भारत की गैंग सक्रिय है जो पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.