धौलपुर. जिले में शनिवार को कर्फ्यूग्रस्त इलाकों का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने पुलिस की लचर व्यवस्था पाए जाने पर खुद मोर्चा संभाला. कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में कम पुलिसकर्मी पाए जाने पर उच्च अधिकारियों से भी वार्ता की. उन्होंने कर्फ्यूग्रस्त एरिया में बेरीकेट्स नहीं पाए जाने पर एसडीएम ने नाराजगी भी जाहिर की. एसडीएम ने खुद लोगों के आवागमन को रोका और प्रशासन की टीम के साथ कोरोना गाइडलाइंस की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ जमकर चालान काटे.
पढ़ें: प्लाज्मा डोनेशन के प्रति जागरूकता के लिए अभियान को आंदोलन का रूप देंः CM गहलोत
एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के अधिकांश इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसे लेकर सरकार की गाइडलाइंस की पालना के तहत कर्फ्यू घोषित किया गया है. कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में प्रशासन की टीम के साथ शनिवार को दौरा किया गया. कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में बेरीकेट्स नहीं पाए गए. वहीं, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी भी बहुत कम दिखाई दिए. कर्फ्यूग्रस्त इलाके में लोगों का आवागमन जारी था. साथ ही लोग अनावश्यक रूप से कर्फ्यूग्रस्त इलाके में भ्रमण कर रहे थे. ऐसे में प्रशासन की टीम को मौके पर बुलाकर ऐसे लोगों को रोका गया है.
बता दें कि एसडीएम ने खुद मोर्चा संभालते हुए कोरोना गाइडलाइंस की अवहेलना का दोषी पाए जाने पर 24 से अधिक लोगों के चालान काटे हैं. उन्होंने बताया पुलिस के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है. कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में पुलिसकर्मियों को नियमित तैनात किया जाएगा. एसडीएम ने बताया कि जो लोग बाजारों में बिना मास्क पहनकर पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: उदयपुर: कोविड-19 के बाद गर्भवती महिलाओं के उपचार के तरीकों में आया परिवर्तन
इस दौरान एसडीएम ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोग सामाजिक दूरी बनाए रखें. मास्क का प्रयोग अवश्य करें. अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलें. सार्वजनिक स्थलों पर थूके नहीं. मौजूदा वक्त में कोरोना से बचाव ही उपचार है. बचाव के माध्यम से ही कोरोना संक्रमण से जीत मिल सकती है.