बाड़ी (धौलपुर). वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के समय बंद हुए विद्यालयों को राज्य सरकार के निर्देश और सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार धीरे-धीरे खोला जा रहा है. जहां बाड़ी में रविवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षा विभाग के निर्देश पर अभिभावक-अध्यापक बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि- कोविड-19 के लंबे अंतराल के बाद सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के चलते कक्षा छठवीं से आठवीं तक विद्यालय खोले जा रहे है. जिसके लिए रविवार को अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से निर्देशित किया गया और उन्हीं निर्देशों की पालना में इस बैठक का आयोजन विद्यालय परिसर में रखा गया है.
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आप सभी अभिभावकों की सहमति और आपके सहयोग से है. बैठक में उपस्थित अभिभावकों और उनके साथ आए छात्र-छात्राओं को संबोधित कर बताया कि अभी कोविड-19 का पूरी तरह खात्मा नहीं हुआ है, अभी हम सभी को सावधानी बरतने की विशेष आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि 8 फरवरी 2021 सोमवार से खुल रहे विद्यालय में कक्षा छठवीं से आठवीं तक पढ़ने वाले बच्चों को उनके खाने के साथ पानी की बोतल अवश्य दें और मुंह पर मास्क लगाकर ही विद्यालय भेजने में सहयोग दें.
पढ़ें- Rajasthan Local Body Election Result : जानें किसने कहां से मारी बाजी...किसका बना बोर्ड
विद्यालय के व्याख्याता जसवंत सिंह ने बताया कि विद्यालय के कक्षों को सैनिटाइज किया जा रहा है. विद्यालय आने वाले सभी छात्र-छात्राएं बार-बार साबुन से हाथ साफ करेंगे. जिसके लिए विद्यालय प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है. बैठक में विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक, अभिभावक और अभिभावकों के साथ विद्यालय आए. उनके बच्चे उपस्थित रहे.