ETV Bharat / state

धौलपुर में लूट के इरादे से अधेड़ की निर्मम हत्या, घर में रखी अलमारियों के टूटे मिले लॉकर - धौलपुर अपराध न्यूज

धौलपुर शहर के निहालगंज थाना इलाके की कमला कॉलोनी में 55 वर्षीय अधेड़ की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया है. वहीं पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Dholpur news, man stabbed to death, Dholpur police
धौलपुर में अधेड़ की निर्मम हत्या
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 5:00 PM IST

धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके की कमला कॉलोनी में 55 वर्षीय अधेड़ की अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया है. बताया जा रहा है कि बुधवार देर शाम घर में अकेले सो रहे अधेड़ को अज्ञात बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश लूटपाट कर फरार हो गए थे. घटना को लेकर मृतक के परिजनों में आक्रोश है. परिजन सरकार और पुलिस से हत्या और लूटपाट के खुलासे की मांग कर रहे हैं.

धौलपुर में अधेड़ की निर्मम हत्या

जानकारी के मुताबिक बुधवार को देर शाम शहर की कमला कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय अधेड़ उमेश गर्ग पुत्र श्रीपति लाल घर में अकेला था. अधेड़ का बड़ा पुत्र और पत्नी उत्तर प्रदेश के खेरागढ़ शहर में रिश्तेदारी में गए हुए थे. वहीं छोटा पुत्र दुकान पर था. छोटा पुत्र दुकान से जब घर पहुंचा था, तो अधेड़ का शव बेड के ऊपर खून से लथपथ अवस्था में मिला. घर में रखी अलमारियों के लॉकर टूटे हुए थे. घटना के बाद से ही कॉलोनी के लोगों में दहशत व्याप्त है.

वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया. इसके बाद मृतक का शव कब्जे में लेकर रात में ही जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया. वहीं घटना से शहर भर में आक्रोश है. मृतक के परिजनों ने वारदात के खुलासे की मांग की है. उधर, पुलिस के आला अधिकारियों ने गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक के शव का परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया.

यह भी पढ़ें- बाड़ेबंदी से विधायक बाबूलाल का इनकार, बोले- कांग्रेस मेरी मां, हम सब कांग्रेस के साथ

पीड़ित परिवार ने निहालगंज थाना पुलिस के समक्ष अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर पेश कर दी है. इसके बाद पुलिस ने मामला की जांच शुरू कर दी है. प्रकरण में सीओ सिटी देवी सहाय मीणा ने बताया कि अधेड़ के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा दिया है. पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है. वारदात का शीघ्र खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके की कमला कॉलोनी में 55 वर्षीय अधेड़ की अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया है. बताया जा रहा है कि बुधवार देर शाम घर में अकेले सो रहे अधेड़ को अज्ञात बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश लूटपाट कर फरार हो गए थे. घटना को लेकर मृतक के परिजनों में आक्रोश है. परिजन सरकार और पुलिस से हत्या और लूटपाट के खुलासे की मांग कर रहे हैं.

धौलपुर में अधेड़ की निर्मम हत्या

जानकारी के मुताबिक बुधवार को देर शाम शहर की कमला कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय अधेड़ उमेश गर्ग पुत्र श्रीपति लाल घर में अकेला था. अधेड़ का बड़ा पुत्र और पत्नी उत्तर प्रदेश के खेरागढ़ शहर में रिश्तेदारी में गए हुए थे. वहीं छोटा पुत्र दुकान पर था. छोटा पुत्र दुकान से जब घर पहुंचा था, तो अधेड़ का शव बेड के ऊपर खून से लथपथ अवस्था में मिला. घर में रखी अलमारियों के लॉकर टूटे हुए थे. घटना के बाद से ही कॉलोनी के लोगों में दहशत व्याप्त है.

वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया. इसके बाद मृतक का शव कब्जे में लेकर रात में ही जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया. वहीं घटना से शहर भर में आक्रोश है. मृतक के परिजनों ने वारदात के खुलासे की मांग की है. उधर, पुलिस के आला अधिकारियों ने गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक के शव का परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया.

यह भी पढ़ें- बाड़ेबंदी से विधायक बाबूलाल का इनकार, बोले- कांग्रेस मेरी मां, हम सब कांग्रेस के साथ

पीड़ित परिवार ने निहालगंज थाना पुलिस के समक्ष अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर पेश कर दी है. इसके बाद पुलिस ने मामला की जांच शुरू कर दी है. प्रकरण में सीओ सिटी देवी सहाय मीणा ने बताया कि अधेड़ के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा दिया है. पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है. वारदात का शीघ्र खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.