धौलपुर. नगर परिषद की ओर से आयोजित मेले में मंगलवार की रात मशहूर डांसर प्रांजल दहिया (Famous Dancer Pranjal Dahiya) के कार्यक्रम में अचानक भीड़ बेकाबू हो गई. कार्यक्रम में सीटिंग अरेंजमेंट व अव्यवस्थाओं के कारण नाराज दर्शकों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान पंडाल को तहस नहस करने के साथ ही जमकर तोड़फोड़ की गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बिगड़े हालात को नियंत्रित करने को लाठियां भंजी. वहीं, पौने 2 घंटे के बाद कार्यक्रम को बंद करा दिया गया. आखिरकार पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह और जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने समझाइश करा मामले को शांत कराया.
वहीं, लाठीचार्ज के दौरान भगदड़ मच गई. जिसमें कुछ युवक जख्मी हो गए तो कुछ उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. कार्यक्रम में शामिल होने गए दर्शकों ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन की ओर से सीटिंग अरेंजमेंट ठीक न होने के कारण उक्त दिक्कतें पेश आई.
इधर, कार्यक्रम के शुरू होने के महज आधे घंटे के भीतर ही पूरा पंडाल खचाखच भर गया. जिसके कारण वहां आए लोगों के खड़े होने के लिए भी जगह नहीं थी. ऐसे पंडाल से अधिक भीड़ बाहर मैदान में देखने को मिली.