धौलपुर. मनिया थाना क्षेत्र के बागचोली गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से हुए झगड़े में एक पक्ष के दो महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. तीन घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
घायल रामवीर सिंह ने बताया कि उसका छोटे भाई विपति राम से खेत को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. पुराने विवाद को लेकर पूर्व में ही दोनों भाइयों के परिवार आमने-सामने हो चुके हैं. रविवार रात दोनों भाइयों के परिवारों के मध्य फिर से विवाद शुरू हो गया. आरोप लगाते हुए छोटे भाई विपति राम के परिजनों ने आकर घर पर हमला कर दिया. तू-तू, मैं-मैं के बाद शुरू हुए झगड़े ने विवाद का बड़ा रूप ले लिया.
पढ़ें : संपत्ति विवाद को लेकर सड़क पर हुई लाठी भाटा जंग, वायरल हुआ वीडियो
दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे एवं सरिया लेकर आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से हुई लाठी-भाटा जंग में रामवीर सिंह पक्ष के दो महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. घायल द्रौपदी पत्नी राधेशयाम, पवन पुत्र राधेशयाम, रामवीर पुत्र मिहिर लाल, रामवती पत्नी मिहिरलाल एवं मिहिरलाल पुत्र शांतिराम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावर छोटे भाई का परिवार गांव से फरार हो चुका है.
घायलों में तीन की हालत वेद नाजुक बताई जा रही है. रामवीर पक्ष ने मनिया पुलिस थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पेश कर दी है. घटना को लेकर सीओ मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि थाना इलाके के बागचोली गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ है. एक पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. दो भाइयों के कीज पुराना विवाद चला आ रहा है, जिसे लेकर लाठी भाटा जंग हुई है. उन्होंने बताया कि घटना में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. जिला अस्पताल में सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है. पुलिस द्वारा घायलों का मेडिकल कराकर पर्चा बयान लिए जाएंगे. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
झालावाड़ में भी खूनी संघर्ष : झालावाड़ जिले के दांगीपुरा थाना क्षेत्र के खाखरा गुजरान गांव में भी रविवार रात पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर धारदार हथियार और पत्थरों से हमला कर 6 लोगों को घायल कर दिया. वहीं, दूसरे पक्ष के दो लोग भी इस हमले में घायल हो गए. इस हमले के दौरान दोनों पक्षों के कुल 8 लोगों को चोट लगी है, जिनमें से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इधर ग्रामीणों की सूचना पर दांगीपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए मनोहरथाना सीएससी लाया गया. वहीं, इस हमले में घायल 4 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.