धौलपुर. जिले में शनिवार को एक कार ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर (Road Accident in Dholpur) मार दी. हादसे में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाड़ी अस्पताल पहुंचाया. बाड़ी अस्पताल में चिकित्सकों ने तीनों का प्राथमिक उपचार कर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, जहां उनका उपचार जारी है. बता दें, तीनो सुनीपूर गांव से जिला अस्पताल खाना देने आ रहे थे.
जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए गंभीर घायल करौली निवासी राकेश पुत्र रामस्वरूप ने बताया कि वह अपनी बहन की जिला अस्पताल में हुई डिलीवरी के बाद उसे खाना देने के लिए धौलपुर आ रहा था. बाइक पर उसके साथ बहन के ससुर रामदास (50) पुत्र राम सिंह और उसके दामाद विजय (40) पुत्र दयाराम निवासी दौसा मौजूद थे. तभी धौलपुर-करौली हाईवे पर सामने से आती मारुति कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
पढ़ें- Road Accident in Bikaner: कैंपर और मिनी ट्रक की भिड़ंत, 3 की मौत...2 घायल
हादसे के बाद मारुति कार सवार मौके से फरार हो गया. दुर्घटना में सड़क पर पड़े गंभीर घायलों को देख मौके से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को बाड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दी. सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजन तीनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर करा कर जिला चिकित्सालय ले आए. जहां चिकित्सकों की देखरेख में तीनों गंभीर घायलों का उपचार किया जा रहा है.