धौलपुर. जिले में मंगलवार रात आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा (Road Accident in Dholpur) हुआ. सागर पाड़ा चेक पोस्ट के पास बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. साथ ही घायल को इमरजेंसी में भर्ती करवाया.
जानकारी के मुताबिक सैंपऊ थाना क्षेत्र के पूठपुरा गांव निवासी 25 वर्षीय मान सिंह पुत्र काशीराम कुशवाहा और 40 वर्षीय लाखन सिंह पुत्र गणेशी लाल मध्यप्रदेश के मुरैना में कोल्ड स्टोरेज में ट्रैक्टर से आलू जमा कराने जा रहे थे. आलू से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली आगे चल रहा था और दोनों बाइक सवार पीछे जा रहे थे. सागर पाड़ा चेक पोस्ट पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी. दुर्घटना में मान सिंह कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई और गणेशी लाल घायल हो गया.
पढ़ें- बाइक को बचाने के चक्कर में पलटी जीप, एक ही घर के 6 लोग गंभीर रूप से घायल
इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कोतवाली थाना प्रभारी आध्यात्म गौतम ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.