ETV Bharat / state

धौलपुर में टैंकर और ट्रक की भिड़ंत, हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल - dholpur road accident news

धौलपुर में बुधवार रात एक गर्म डामर से भरे टैंकर और आलुओं से भरे ट्रक में भीषण भिड़ंत हो गई. जिसमें ट्रक चालक और खलासी बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं, गर्म डामर के सड़क पर फैल जाने से दो बाइक सवार फिसल गए और चार लोग बुरी तरह से झुलस गए.

dholpur road accident news, dholpur news
सड़क हादसे में 6 लोग घायल
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 12:53 PM IST

धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना इलाके के वाटर वर्क्स चौराहे पर बुधवार रात स्पीड ब्रेकर पर डामर से भरे टैंकर के ब्रेक लगने पर पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे आलुओं से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में कुल 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिनमें से दो को जिला अस्पताल से जयपुर हायर सेंटर रेफर किया गया है.

धौलपुर में टैंकर और ट्रक में भिड़ंत

जानकारी के मुताबिक जिले के कोतवाली थाना इलाके के एनएच 3 के वाटर वर्क्स चौराहे पर बीती रात गर्म डामर से भरे टैंकर के चालक ने स्पीड ब्रेकर पर ब्रेक लगाए थे. लेकिन पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे आलुओं से भरे ट्रक के चालक से गाड़ी कंट्रोल नहीं हुई, जिससे भीषण भिड़ंत हो गई. जिसमें ट्रक चालक और खालसी गंभीर रूप से घायल हो गए. उधर टैंकर से गर्म डामर हाइवे और सर्विस रोड पर फैल गया. जिससे दो बाइक सवार संतुलन बिगड़ने से फिसल गए. जिसमें दो बच्चे और दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए.

हादसे की सूचना पाकर स्थानिक कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल चालक और खलासी को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर दोनों की नाजुक हालत होने के कारण उन्हें जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, डामर से झुलसे दोनों बच्चों और दो लोगों को अपस्ताल के बर्न यूनिट में भर्ती करा दिया गया है, जिनका उपचार किया जा रहा है. हाइवे पर दोनों वाहनों की टक्कर से जाम भी लग गया है.

पढ़ें: केंद्रीय योजनाओं में वित्तीय वर्ष 2020-21 का संपूर्ण अंशदान दें केंद्रः CM गहलोत

पुलिस ने मौके पर हाइड्रा मशीन के सहयोग से मलवे और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाकर यातायात को सुचारू करा दिया. कोतवाली पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है. पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना इलाके के वाटर वर्क्स चौराहे पर बुधवार रात स्पीड ब्रेकर पर डामर से भरे टैंकर के ब्रेक लगने पर पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे आलुओं से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में कुल 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिनमें से दो को जिला अस्पताल से जयपुर हायर सेंटर रेफर किया गया है.

धौलपुर में टैंकर और ट्रक में भिड़ंत

जानकारी के मुताबिक जिले के कोतवाली थाना इलाके के एनएच 3 के वाटर वर्क्स चौराहे पर बीती रात गर्म डामर से भरे टैंकर के चालक ने स्पीड ब्रेकर पर ब्रेक लगाए थे. लेकिन पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे आलुओं से भरे ट्रक के चालक से गाड़ी कंट्रोल नहीं हुई, जिससे भीषण भिड़ंत हो गई. जिसमें ट्रक चालक और खालसी गंभीर रूप से घायल हो गए. उधर टैंकर से गर्म डामर हाइवे और सर्विस रोड पर फैल गया. जिससे दो बाइक सवार संतुलन बिगड़ने से फिसल गए. जिसमें दो बच्चे और दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए.

हादसे की सूचना पाकर स्थानिक कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल चालक और खलासी को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर दोनों की नाजुक हालत होने के कारण उन्हें जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, डामर से झुलसे दोनों बच्चों और दो लोगों को अपस्ताल के बर्न यूनिट में भर्ती करा दिया गया है, जिनका उपचार किया जा रहा है. हाइवे पर दोनों वाहनों की टक्कर से जाम भी लग गया है.

पढ़ें: केंद्रीय योजनाओं में वित्तीय वर्ष 2020-21 का संपूर्ण अंशदान दें केंद्रः CM गहलोत

पुलिस ने मौके पर हाइड्रा मशीन के सहयोग से मलवे और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाकर यातायात को सुचारू करा दिया. कोतवाली पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है. पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.