ETV Bharat / state

Road Accident in Dholpur: ट्रैक्टर ने राहगीर को मारी टक्कर, मौत...ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

धौलपुर के कंचनपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक ट्रैक्टर ने एक व्यक्ति को टक्कर (Road Accident in Dholpur) मार दी. हादसे में शख्स की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम (Villagers blocked Bari Basedi Road) लगा दिया.

Road Accident in Dholpur
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 2:17 PM IST

धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के बाड़ी-बसेड़ी मार्ग पर रविवार को ट्रैक्टर की टक्कर (Road Accident in Dholpur) से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम (Villagers blocked Bari Basedi Road) लगा दिया. जाम लगने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. मामले की सूचना पाकर कंचनपुर थाना पुलिस के साथ अन्य पुलिस थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

वहीं, मामले को बढ़ता देख बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस और विधायक ने ग्रामीणों से समझाइश कर मामले को शांत कराया. पुलिस ने शव को लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

पढ़ें- Barmer RTI activist attack Case: CID-CB की टीम ने अमराराम से की पूछताछ, पूर्व सरपंच को बताया मुख्य साजिशकर्ता

जानकारी के अनुसार कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव कुहावनी निवासी रामसहाय मीणा पुत्र रामदयाल मीणा बाड़ी मार्ग पर रविवार सुबह टहल रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे पत्थर से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने व्यक्ति को टक्कर मार दी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. हादसे को देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए.

परिजनों ने नाजुक अवस्था में घायल को बाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, लेकिन गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया.

इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और शव को बाड़ी-बसेड़ी सड़क मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया. सड़क मार्ग पर जाम लगने से बानो की दोनों तरफ लंबी-लंबी कतारें लग गई. मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.

मामले को बढ़ता देख सैपऊ, बाड़ी औप बसेड़ी पुलिस थानों का अतिरिक्त जाप्ता बुलाया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के बाड़ी-बसेड़ी मार्ग पर रविवार को ट्रैक्टर की टक्कर (Road Accident in Dholpur) से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम (Villagers blocked Bari Basedi Road) लगा दिया. जाम लगने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. मामले की सूचना पाकर कंचनपुर थाना पुलिस के साथ अन्य पुलिस थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

वहीं, मामले को बढ़ता देख बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस और विधायक ने ग्रामीणों से समझाइश कर मामले को शांत कराया. पुलिस ने शव को लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

पढ़ें- Barmer RTI activist attack Case: CID-CB की टीम ने अमराराम से की पूछताछ, पूर्व सरपंच को बताया मुख्य साजिशकर्ता

जानकारी के अनुसार कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव कुहावनी निवासी रामसहाय मीणा पुत्र रामदयाल मीणा बाड़ी मार्ग पर रविवार सुबह टहल रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे पत्थर से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने व्यक्ति को टक्कर मार दी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. हादसे को देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए.

परिजनों ने नाजुक अवस्था में घायल को बाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, लेकिन गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया.

इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और शव को बाड़ी-बसेड़ी सड़क मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया. सड़क मार्ग पर जाम लगने से बानो की दोनों तरफ लंबी-लंबी कतारें लग गई. मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.

मामले को बढ़ता देख सैपऊ, बाड़ी औप बसेड़ी पुलिस थानों का अतिरिक्त जाप्ता बुलाया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.