धौलपुर. एनएच पर हुए हादसे में चालक की तो मौत हो गई वहीं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. खलासी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. ट्रक चालक के शव को पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जिसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. हादसे के बाद सड़क पर लगभग एक घंटे के लिए यातायत बाधित रहा.
हेड कांस्टेबल प्रदुमन सिंह ने बताया कि एक ट्रक आगरा से ग्वालियर की ओर जा रहा था. इसी दौरान दरियापुर चौराहे के पास आगे जा रही बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी का संतुलन खो दिया. ड्राइवर के अचानक ट्रक से संतुलन खो दिए जाने के बाद ट्रक रेलिंग से टकराता हुआ सर्विस रोड पर जाकर पलट गया.
ड्राइवर ट्रक में फंस गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने बताया परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा. चालक की पहचान कर पुलिस ने घटना से परिजनों को अवगत करा दिया है.उधर घायल खलासी को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. हेड कॉन्स्टेबल ने बताया दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को क्रेन से सीधा कर कब्जे में ले लिया है. मामला दर्ज कर पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है.
ट्रक पलटने से आवागमन बाधित
आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोड पर ट्रक पलटने से आवागमन 1 घंटे तक बाधित रहा. पुलिस ने क्रेन मशीन को मौके पर बुलाकर ट्रक को सीधा कराया. इसके बाद आवागमन सुचारू तरीके से शुरू हो सका.
पढ़ें-कार की टक्कर से 4 की हो गई थी मौत, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार