धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित एनएच 11बी पर चांदपुर गांव के करीब शनिवार सुबह एक सड़क हादसा पेश आया. जिसकी जद में आने से पांच महिलाओं समेत कुल 8 लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों को पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का उपचार जारी है. वहीं, चार जख्मियों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि बाड़ी की तरफ से एक टेंपो सवारियों को लेकर आ रहा था, तभी पीछे से एक बोलोरो ने उसे टक्कर मार दी. इस दुर्घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना के दौरान टेंपो में करीब 10 से 12 सवारियां बैठी थी, जिसमें से 5 महिला समेत 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. इनमें से चार की स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें - Road Accident in Dholpur : करौली-धौलपुर नेशनल हाईवे पर 2 बाइकों की भिड़ंत, 4 घायल
पुलिस की ओर से बताया गया कि बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के खानपुर मीणा ग्राम निवासी महिला व पुरुष श्रमिक धौलपुर मेडिकल कॉलेज में मजदूरी करके टेंपो पर बैठकर घर जा रहे थे. इस दौरान एनएच 11बी पर टेंपो जैसे ही चांदपुर गांव के पास पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बोलोरो ने टेंपो को टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही श्रमिकों की चीख-पुकार निकल गई और टेंपो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
दुर्घटना को देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी. साथ ही टेंपो में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.
इसे भी पढ़ें - Road Accident in Dholpur: कंटेनर और पिकअप की टक्कर में एक की मौत, सात की स्थिति नाजुक
घायलों की हुई शिनाख्त - इस दुर्घटना में 45 वर्षीय वैजयंती पत्नी महाराज सिंह, 40 वर्षीय गीता पत्नी चरण सिंह, 50 वर्षीय प्रेमवती पत्नी रामदयाल, 40 वर्षीय मिथिलेश पत्नी मुन्ना लाल, 40 वर्षीय गुड्डी पत्नी पदम सिंह, 43 वर्षीय पदम सिंह पुत्र रामलखन, 32 वर्षीय मनोज पुत्र जय सिंह और 55 वर्षीय मंगली प्रसाद पुत्र रामपत घायल हुए हैं. सदर थाना पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. घायलों में 3 महिला और एक पुरुष की हालत नाजुक बताई जा रही है.
घटना को लेकर सदर पुलिस थाने के एएसआई यादराम ने बताया कि एनएच 11बी पर चांदपुर गांव के करीब बोलेरो ने एक टेंपो को टक्कर मार दी. दुर्घटना में करीब 8 श्रमिक घायल हुए हैं. उन्होंने आगे बताया कि सभी घायल बाड़ी उपखंड के खानपुर मीणा गांव के निवासी हैं. घायल श्रमिक मेडिकल कॉलेज में मजदूरी करके आ रहे थे. तभी हादसे के शिकार हो गए. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टेंपो और बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.