ETV Bharat / state

धौलपुर में जल जीवन एवं जल संचय योजना की समीक्षा बैठक, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश - जल संचय योजना की समीक्षा बैठक

धौलपुर कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिले में जल जीवन मिशन और जल संचय योजना समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन और जल संचय योजना के संबंध में विचार विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए. वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने वन विभाग के रेंजरों के साथ बैठक की.

Dholpur news, water life and water harvesting scheme, meeting
धौलपुर में जल जीवन एवं जल संचय योजना की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 8:30 PM IST

धौलपुर. जिले में जल जीवन एवं जल संचय योजना के काम पंचायतवार करवाए जा रहे हैं. इसको लेकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक जिला परिषद में आयोजित की गई. बैठक में उन्होंने जल जीवन मिशन, जल संचय योजना के संबंध में विचार विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों में पेयजल आपूर्ति के लिए व्यवस्थाएं दुरस्त करें.

Dholpur news, water life and water harvesting scheme, meeting
धौलपुर में जल जीवन एवं जल संचय योजना की समीक्षा बैठक

यह भी पढ़ें- रीट परीक्षा की तिथि नहीं बदलने पर जैन समाज में रोष, रविवार से शुरू होगा सामूहिक उपवास

इस दौरान उन्होंने जो काम अभी लंबित है, उन लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर सहित अन्य स्कूलों का सर्वे करवाया जा चुका है. जल संचय योजना में स्वीकृत कार्यों के संबंध में समस्त ब्लॉक के विकास अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. पंचायत समितिवार मनरेगा के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा कर एफएस जारी कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जल जीवन योजना के माध्यम से स्कूलों में नल कनेक्शन को लेकर अधिशाषी अभियंता पीएचईडी विभाग को आवश्यक निर्देश दिए.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चौहान ने एमएलए लैंड, एमपी लैंड, डांग विकास, स्व-विवेक योजना में लाइन विभाग में स्वीकृत कार्यों के विरुद्ध समायोजन एवं पूर्णता प्रमाण पत्रों की समीक्षा, महात्मा गांधी नरेगा योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 की वार्षिक कार्य योजना एवं 1 अप्रैल 2021 से श्रमिक नियोजन की समीक्षा एवं योजना से सम्बन्धित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा, राजीव गांधी जल संचय योजना की प्रगती की समीक्षा, एमजेएसए द्वितीय एवं तृतीय चरण के बकाया कार्यपूर्णता प्रमाण पत्रा जारी ऑनलाइन जारी एवं कार्यों के समायोजन से सम्बन्धित समीक्षा, एमजेएसए द्वितीय चरण में निरस्त किए गए कार्यों की राशि वापिस करने पर समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी.

वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि वन विभाग के रेंजरों के साथ बैठक जिला परिषद धौलपुर में आयोजित की गई. राजीव गांधी जल संचय योजना की प्रगति की समीक्षा, एमजेएसए द्वितीय और तृतीय चरण के उत्कृष्ट कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किए गए. कार्यों के समायोजन से संबंधित समीक्षा, एमजेएसए द्वितीय चरण में निरस्त किए गए कार्यों की राशि वापिस करने की समीक्षा, महात्मा गांधी नरेगा योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 की वार्षिक कार्य योजना 1 अप्रैल, 2021 से श्रमिक नियोजन की समीक्षा एवं योजना से संबंधित अन्य खण्डों पर चर्चा हुई.

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर, प्रदेश में बीते 17 दिनों में 3 हजार से अधिक मामले आए सामने

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, लेखाधिकारी अनिल गोयल, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ऋषि कुमार शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता लाल सिंह मीणा, एडीपीसी मुकेश गर्ग, नगर परिषद कमिश्नर सौरभ जिंदल, अधिशाषी अधिकारी बाड़ी विजय प्रताप राठौड़ सहित विकास अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

धौलपुर. जिले में जल जीवन एवं जल संचय योजना के काम पंचायतवार करवाए जा रहे हैं. इसको लेकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक जिला परिषद में आयोजित की गई. बैठक में उन्होंने जल जीवन मिशन, जल संचय योजना के संबंध में विचार विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों में पेयजल आपूर्ति के लिए व्यवस्थाएं दुरस्त करें.

Dholpur news, water life and water harvesting scheme, meeting
धौलपुर में जल जीवन एवं जल संचय योजना की समीक्षा बैठक

यह भी पढ़ें- रीट परीक्षा की तिथि नहीं बदलने पर जैन समाज में रोष, रविवार से शुरू होगा सामूहिक उपवास

इस दौरान उन्होंने जो काम अभी लंबित है, उन लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर सहित अन्य स्कूलों का सर्वे करवाया जा चुका है. जल संचय योजना में स्वीकृत कार्यों के संबंध में समस्त ब्लॉक के विकास अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. पंचायत समितिवार मनरेगा के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा कर एफएस जारी कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जल जीवन योजना के माध्यम से स्कूलों में नल कनेक्शन को लेकर अधिशाषी अभियंता पीएचईडी विभाग को आवश्यक निर्देश दिए.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चौहान ने एमएलए लैंड, एमपी लैंड, डांग विकास, स्व-विवेक योजना में लाइन विभाग में स्वीकृत कार्यों के विरुद्ध समायोजन एवं पूर्णता प्रमाण पत्रों की समीक्षा, महात्मा गांधी नरेगा योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 की वार्षिक कार्य योजना एवं 1 अप्रैल 2021 से श्रमिक नियोजन की समीक्षा एवं योजना से सम्बन्धित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा, राजीव गांधी जल संचय योजना की प्रगती की समीक्षा, एमजेएसए द्वितीय एवं तृतीय चरण के बकाया कार्यपूर्णता प्रमाण पत्रा जारी ऑनलाइन जारी एवं कार्यों के समायोजन से सम्बन्धित समीक्षा, एमजेएसए द्वितीय चरण में निरस्त किए गए कार्यों की राशि वापिस करने पर समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी.

वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि वन विभाग के रेंजरों के साथ बैठक जिला परिषद धौलपुर में आयोजित की गई. राजीव गांधी जल संचय योजना की प्रगति की समीक्षा, एमजेएसए द्वितीय और तृतीय चरण के उत्कृष्ट कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किए गए. कार्यों के समायोजन से संबंधित समीक्षा, एमजेएसए द्वितीय चरण में निरस्त किए गए कार्यों की राशि वापिस करने की समीक्षा, महात्मा गांधी नरेगा योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 की वार्षिक कार्य योजना 1 अप्रैल, 2021 से श्रमिक नियोजन की समीक्षा एवं योजना से संबंधित अन्य खण्डों पर चर्चा हुई.

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर, प्रदेश में बीते 17 दिनों में 3 हजार से अधिक मामले आए सामने

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, लेखाधिकारी अनिल गोयल, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ऋषि कुमार शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता लाल सिंह मीणा, एडीपीसी मुकेश गर्ग, नगर परिषद कमिश्नर सौरभ जिंदल, अधिशाषी अधिकारी बाड़ी विजय प्रताप राठौड़ सहित विकास अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.