धौलपुर. जिला जनाभियोग एवं सतर्कता समिति की माह के दुसरे गुरुवार को आयोजित होने वाली बैठक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने 7 प्रकरणों में से 2 का निस्तारण करते हुए शेष मामलों में पुनः जांच और सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने दायित्वों का पालन करते हुए राजस्थान सम्पर्क पोर्टल और मुख्यमंत्राी हेल्प लाइन 181 पर दर्ज एवं बकाया प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करवाना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को समय से लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए ही मुख्यमंत्राी हेल्प लाइन 181 चालू की गई है. सभी अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के अनुसार दर्ज प्रकरणों की तत्परता से जांच कर समस्याओं का समाधान करें.
यह भी पढ़ें: कोटा: किसान महापंचायत की संभाग स्तर पर भामाशाह मंडी में हुई बैठक
उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने दायित्वों का पालन करते हुए गरीब और ग्रामीणों की समस्या का निराकरण करते हुए उन्हें लाभान्वित करवाने का कार्य करें. जिला कलेक्टर ने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल व मुख्यमंत्राी हेल्प लाइन के बकाया मामलों के निपटारे के लिए सभी अधिकारी प्रतिदिन एक घंटे का समय जरूर दें तथा प्रभावी मॉनिटरिंग करें. अपने अधीनस्थ अधिकारियों को संबंधित प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट भेजवाने के लिये भी पाबंद करें. उन्होने कहा कि विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत कार्याें को समय पर चालू कराकर पूर्ण करावाएं.