धौलपुर. व्याख्याता से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात परिवर्तन की मांग को लेकर रेसला की ओर से प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जा रहा है. आंदोलनकारी व्याख्याता पदोन्नति की मांग को लेकर सात सूत्रीय सरकार से मांग रहे हैं. शनिवार को जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक बाड़ी कार्यकारिणी ने विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. विधायक को ज्ञापन प्रेषित कर रेसला ने 7 सूत्रीय मांगों को मनवाने की मांग की है.
विधायक ने रेसला को पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि संगठन की मांग को सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंचाई जाएगी. रेसला अध्यक्ष रतन सिंह लोधा ने कहा कि सात सूत्रीय मांग पत्र लागू करने के लिए व्याख्याताओं का जयपुर शहीद स्मारक पर आमरण अनशन आठवें दिन भी जारी है.
रेसला व्याख्याताओं की न्यायोचित मांगों को लागू करवाने के लिए 5 मार्च 2021 से 8 व्याख्याता आमरण अनशन पर है, जिसमें से 02 अनशनकारी डॉ. पंकज ओसवाल सह-संयोजक रेसला संघर्ष समिति और भीनमाल ब्लॉक अध्यक्ष किशनाराम की अचानक तबीयत बिगड़ने पर सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में भर्ती करवाया गया. उसके बाद अन्य रेसला पदाधिकारियों में भी आक्रोश का माहौल है. मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा.
उन्होंने कहा अभी भी 6 अनशनकारी आमरण अनशन पर मोहन सिहाग, अशोक जाट, धन्नाराम माली, परमेंद्र कुल्हार, पवन मांजू, गिरधारी गोदारा का सातवें दिन भी आमरण अनशन अनवरत जारी है. यह आमरण अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रधानाचार्य पदोन्नति के संख्यात्मक अनुपात परिवर्तन की मांग स्वीकार नहीं की जाती है. रेसला ब्लॉक मंत्री धौलपुर भगवान सिंह मीना ने बताया संख्यात्मक अनुपात परिवर्तन सहित व्याख्याताओं की 07 सूत्रीय मांगों के पूरा नहीं होने तक संघर्ष जारी रहेगा. जिसे प्रदेश भर के 55000 व्याख्याताओं का संभागवार आमरण अनशन-स्थल शहीद स्मारक पुलिस आयुक्तालय जयपुर पर सम्बलन प्राप्त हो रहा है.
पढ़ें- EXCLUSIVE: बीते 27 महीने से गहलोत अपनी सरकार बचाने में जुटे, विकास के काम ठप पड़े : अर्जुन लाल मीणा
प्रदेश संगठन मंत्री पातीराम शर्मा और चेतराम जादौन, रेसला के दिलीप चाहर ने रेसला सिपाहियों का मनोबल बढ़ाया और सरकार से अपील की है कि व्याख्याताओं की मांग को मानकर प्रधानाचार्य पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात लागू किया जाए. ज्ञापन देने वाले रेसला संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष बाड़ी भंवर सिंह मीना, ब्लॉक मंत्री कुमरपाल गौतम, कोषाध्यक्ष साहब सिंह मीणा, अरविंद शर्मा, हरिओम सिंह ,ओमवीर शर्मा, नरेंद्र कुमार मीणा, अशोक कुमार शर्मा, घनश्याम मीणा, माधौ सिंह मीणा, लक्ष्मण सिंह, रहीश खान, पुष्पेंद्र शर्मा, अरुण लोधा, विनोद विन्दल, अमर सिंह मीणा सहित अन्य रेसला पदाधिकारी उपस्थित रहे.