धौलपुर. यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के लिए राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के लाभ की पहुंच आमजन तक सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में शहर के भामतीपूरा रोड स्थित कोली धर्मशाला पर नगर परिषद धौलपुर की ओर से पंजीयन शिविर का आयोजन हुआ.
इस दौरान जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को मात्र 850 रुपए के मामूली प्रीमियम पर 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए 1576 पैकेजेज योजना में शामिल किए गए हैं.
पढ़ें: धौलपुर में कोरोना की रोकथाम और नियंत्रण के संबंध में बैठक आयोजित हुई
जिसमें गंभीर बीमारियों जैसे हार्ट, कैंसर, किडनी रोग के साथ कोविड और डायलिसिस के उपचार की व्यवस्था भी योजना में की है. इस योजना से जुड़े किसी भी बड़े निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने पर लाभार्थी कैशलैस उपचार का लाभ ले सकते हैं. मरीज के अस्पताल में भर्ती होने से पांच दिन पहले का और डिस्चार्ज के बाद पन्द्रह दिनों का चिकित्सा खर्च भी पैकेज में शामिल होगा. योजना के अन्तर्गत लघु और सीमांत कृषक और संविदा कर्मियों का सम्पूर्ण प्रीमियम राज्य सरकार की ओर से वहन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त अन्य परिवार 850 रुपए प्रतिवर्ष का मामूली प्रीमियम देकर योजना से जुड़ सकते हैं. इस योजना की खास बात यह है कि इसमें आय की कोई सीमा नहीं है.
यह है योजना का मूल उद्देश्य..
जिला कलेक्टर ने कहा कि चिंरजीवी यानी चिरकाल तक स्वस्थ जीवन जीना. ऐसी कामना अक्सर बुजुर्ग पांव छूने पर आशीर्वाद देते वक्त करते हैं. ऐसी ही कुछ मंशा राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में भी जाहिर की है. इस योजना की खास बात ये है कि अन्य बीमा योजनाओ में जहां चिंरजीवी होने या स्वस्थ जीवन होने की बजाय बीमारियों का जिक्र ज्यादा होता है.
वहीं, इस योजना की मूल भावना में लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है और दुर्भाग्यवश बीमार होने पर उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है. जिला कलेक्टर ने आमजन से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने और पंजीयन करवाने की अपील की है. इस दौरान नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने भी मौजूद पार्षदों से अपने-अपने वार्ड में अधिकाधिक लोगों को जागरूक करने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान आयुक्त नगरपरिषद सौरभ जिंदल, एसीपी डीओआईटी बलभद्र सिंह, पूर्व उप सभापति निशांत सिंह सहित पार्षदगण और जनसामान्य मौजूद रहा.