धौलपुर. राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर के 12 छात्र विद्यालय में अध्ययन के बाद देश में स्थित विभिन्न सैन्य अकादमियों से प्रशिक्षण प्राप्त कर भारतीय सेनाओं में मातृ भूमि की सेवा एवं रक्षा करने का संकल्प लेते हुए शामिल हो गए. मिलिट्री स्कूल के प्रबंधन ने सेना में शामिल हुए आफिसरों को शुभकामनाएं दी हैं. एक दर्जन ऑफिसर का चयन होने पर जिले वासियों में भी खुशी लहर देखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: मिनी स्टिफन हॉकिंग्स कहे जाने वाले ह्रदयेश्वर सिंह भाटी ने दुनिया को कहा अलविदा, 9 साल की उम्र बने थे पेटेंटधारक
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के पीआरओ ललित त्यागी ने बताया, जून 2020 से जून 2021 के अंतराल में भारतीय सेना में बतौर कमीशन अधिकारी सम्मलित होने वाले छात्रों लेफ्टिनेंट कर्नल हिमांशु शेखर, अर्जुन सिंह, सौरभ गुप्ता, रोहित कुमार, शिखर थापा, संदीप माटे, प्रतीक कुमार, हर्ष, सौरव कुमार और लेफ्टिनेंट कर्नल शिवम कुमार हैं. जिन्होंने थल सेना में बतौर अधिकारी स्थाई कमीशन प्राप्त किया है.
वहीं विद्यालय के दो अन्य छात्र जीसी सौरभ कुमार और जीसी रोहित तिवारी भारतीय वायुसेना में बतौर अधिकारी देश सेवा, सुरक्षा और दुश्मन के नापाक इरादों को नाकाम करने की शपथ लेते हुए 19 जून 2021 को पासिंग आउट परेड के संपन्न होने के साथ शामिल हो जाएंगे. साथ-साथ विद्यालय के पूर्व छात्र जीसी मुकेश चौधरी, जीसी प्रियांशु रंजन, जीसी पुनीत गजराज विगत महीने में एनडीए से पास आउट हुए है वहीं लेफ्टिनेंट योगेश यादव ने ओटीए से प्रशिक्षण पूर्ण किया है.
यह भी पढ़ें: कसमें तो खाई साथ जीने की...लेकिन एक कसक ने जुदा कर दिया
विद्यालय के पढे़ हुए बहुत से छात्र सेना और सिविल क्षेत्रों के उच्च पदों पर आसीन हैं. हाल ही में विद्यालय के पूर्व छात्र बिग्रेडियर गंभीर सिंह, अति विशिष्ठ सेवा मेडल मेजर जनरल की रैंक के लिए पदोन्नत हुए हैं. गौरतलब है, इस बार विद्यालय को बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के लिए समस्त राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्ति के लिए चीफ ऑफ एयर स्टाफ ट्राफी से नवाजा गया है. विद्यालस के छात्र कैडेट कुलदीप कुमार ने यूपीएससी की ओर से जारी वरीयता सूची में छठा स्थान प्राप्त किया है. साथ ही चार अन्य छात्र कैडेट प्रवीण कुमार, कैडेट साहिल राज, कैडेट अभय बदूनी और कैडेट सूर्यदेव का भी चयन इस सत्र में एनडीए के लिए हो गया है. ये छात्र सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पाक सीमा से सटे खेत में मिला बम, निस्तारण के लिए SP ने जिला कलेक्टर को लिखा पत्र
प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल श्याम कृष्णा टीपी ने बताया, विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को एनडीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सघन तैयारी कराई जाती है. इसमें बिशेष कक्षाओं का अकादमिक कक्षाओं के साथ-साथ समायोजन किया जाता है. सेना के वरिष्ठ अधिकारी नियमित अन्तराल पर छात्रों का मार्गदर्शन करने के साथ मनोबल बढ़ाने का कार्य बढ़ी कुशलता पूर्वक निभाते हैं.