धौलपुर. राष्ट्रीय जन सेवा संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को वाटर वर्क्स चौराहे पर अंडरपास बनाने की मांग की हैं. इसको लेकर पदाधिकारियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार वर्मा को ज्ञापन दिया. वहीं समिति के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा.
अतिरिक्त कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि वाटर वर्क्स चौराहे पर अंडरपास नहीं होने से आए दिन हादसे होते हैं. जिससे राहगीर और वाहन चालकों की जान जा रही है. समिति के लोगों ने वैकल्पिक व्यवस्था के लिए बड़े स्पीड ब्रेकर के साथ खतरा सूचक बोर्ड लगाने की मांग भी की है. राष्ट्रीय जन सेवा संघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र दुबे ने बताया कि आगरा-मुंबई NH स्थित शहर के वाटर वर्क्स चौराहे पर सबसे अधिक यातायात भार रहता है. इस चौराहे को हादसों के नाम से जाना जाता है. चौराहे पर आए दिन बाइक सवार और राहगीर सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें. 3 लोगों की हत्या से दहला जोधपुर का बिलाड़ा...गांव में दहशत
ज्ञापन पत्र में लिखा गया है कि आमजन की सुरक्षा के लिए अंडर पास ही इसका मुख्य समाधान है. जब तक अंडरपास की व्यवस्था नहीं होती है, तब तक जिला प्रशासन को ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करनी चाहिए. उसके अलावा चौराहे पर बड़े स्पीड ब्रेकर लगाने चाहिए.
साथ ही दुबे ने मांग की है कि जिला प्रशासन को एनएचआई को निर्देशित कर वाटर वर्क्स चौराहे पर खतरा सूचक बोर्ड भी लगाना चाहिए. जिससे आने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी हो सके.
यह भी पढ़ें. धौलपुर : घर में चल रही थी शादी की तैयारी, फिर हुआ कुछ ऐसा और मच गई चीख पुकार
ज्ञापन के माध्यम से समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के नाम जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अंडरपास की शीघ्र व्यवस्था करानी चाहिए. जिससे समस्या का स्थायी समाधान हो सके. वहीं समिति के लोगों ने चेतावनी दी है कि प्रशासन ने गंभीर होकर ध्यान नहीं दिया तो समिति के पदाधिकारी आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.