ETV Bharat / state

धौलपुर में न्याय के लिए दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता - न्याय के लिए भटक रही दुष्कर्म पीड़िता

धौलपुर में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. दुष्कर्म में शामिल आरोपी की ओर से बार-बार धमकी भी दी जा रही है. ऐसे में परिजनों सहित ग्रामीणों ने बुधवार को शिकायत पत्र पेशकर करते हुए न्याय की मांग की है.

Rape victim  justice in rape case  दुष्कर्म पीड़िता  न्याय के लिए भटक रही दुष्कर्म पीड़िता  धौलपुर न्यूज
दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 5:47 PM IST

धौलपुर. कौलारी थाना क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत को शिकायत पत्र दिया है. शिकायत पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने 4 जून 2021 को नाबालिग बालिका के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. साथ ही आरोपी पक्ष नाबालिग और उसके परिजनों को परेशान कर रहा है. ग्रामीणों ने एसपी से आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत पत्र देने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया, कौलारी थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 साल की बालिका खेतों पर पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. उसी दौरान गांव का पड़ोसी युवक नाबालिग के पीछे-पीछे चला गया. आरोपी नाबालिक को पकड़कर जबरन खेतों में ले गया. आरोपी ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. नाबालिग के चीखने पर उसकी ताई बचाने पहुंच गई, लेकिन स्थाई और अन्य परिजनों को आता देख आरोपी दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: ठेकेदार के मकान को विस्फोटक से उड़ाने के मामले में पुलिस आज करेगी खुलासा

ग्रामीणों ने बताया, 4 जून 2021 को घटना के बाद स्थानीय पुलिस के समक्ष नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन 10 दिन से अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया, आरोपियों की ओर से पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. दुष्कर्म पीड़िता के माता-पिता का पूर्व में निधन हो चुका है. ऐसे में नाबालिग की परिवरिश उसकी ताई की ओर से की जा रही है. आरोपी पक्ष लगातार राजीनामा करने का दबाव बना रहा है. आरोपी पक्ष पीड़ित परिवार पर घटना के बाद हमले भी कर चुका है, जिससे कई बुजुर्गों को चोटें भी आई है.

धौलपुर. कौलारी थाना क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत को शिकायत पत्र दिया है. शिकायत पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने 4 जून 2021 को नाबालिग बालिका के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. साथ ही आरोपी पक्ष नाबालिग और उसके परिजनों को परेशान कर रहा है. ग्रामीणों ने एसपी से आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत पत्र देने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया, कौलारी थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 साल की बालिका खेतों पर पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. उसी दौरान गांव का पड़ोसी युवक नाबालिग के पीछे-पीछे चला गया. आरोपी नाबालिक को पकड़कर जबरन खेतों में ले गया. आरोपी ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. नाबालिग के चीखने पर उसकी ताई बचाने पहुंच गई, लेकिन स्थाई और अन्य परिजनों को आता देख आरोपी दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: ठेकेदार के मकान को विस्फोटक से उड़ाने के मामले में पुलिस आज करेगी खुलासा

ग्रामीणों ने बताया, 4 जून 2021 को घटना के बाद स्थानीय पुलिस के समक्ष नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन 10 दिन से अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया, आरोपियों की ओर से पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. दुष्कर्म पीड़िता के माता-पिता का पूर्व में निधन हो चुका है. ऐसे में नाबालिग की परिवरिश उसकी ताई की ओर से की जा रही है. आरोपी पक्ष लगातार राजीनामा करने का दबाव बना रहा है. आरोपी पक्ष पीड़ित परिवार पर घटना के बाद हमले भी कर चुका है, जिससे कई बुजुर्गों को चोटें भी आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.