धौलपुर. जिले की कौलारी थाना पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया (Rape accused tantric arrested in Dholpur) है. आरोपी ने 28 अप्रैल को इलाज के बहाने हैवानियत की घटना को अंजाम दिया था. दुष्कर्म के आरोपी ने वीडियो में वायरल किया (Rape accused made video viral in Dholpur) था.
कौलारी थाना प्रभारी नरेश पोसवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की 35 वर्षीय महिला कौलारी थाना क्षेत्र के एक गांव में झाड़फूंक करने वाले तांत्रिक के पास उपचार कराने आई थी. तांत्रिक विजय सिंह ने महिला से उपचार के नाम पर 50 हजार ठग लिए और 28 अप्रैल की रात्रि को दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. उसने हैवानियत का वीडियो बनाकर वायरल भी कर किया था. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित महिला ने तांत्रिक के खिलाफ पुलिस में नामजद मामला दर्ज कराया था. मामले की जांच निहालगंज थाना प्रभारी बाबूलाल पटेल को सौंपी गई थी. उन्होंने बताया दुष्कर्म के आरोपी को बुधवार को थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ करने के बाद न्यायालय पेश किया जाएगा.
पढ़ें: Rape in Dholpur: तांत्रिक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, 50 हजार की नकदी भी ठगी