ETV Bharat / state

राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रधुम्न सिंह ने राजाखेड़ा में किया प्रशासन शहरों के संग अभियान का शुभारंभ

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बे में सोमवार 8 नवंबर से प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरुआत हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रधुम्न सिंह ने किया इस अवसर पर करीब 200 से अधिक लोगों को पट्टे जारी किए गए. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Nov 8, 2021, 2:26 PM IST

Prashasan Shahron ke Sang
Pradyuman Singh

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में सोमवार 8 नवंबर से प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरुआत हुई. अभियान का शुभारंभ राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रधुम्न सिंह की अध्यक्षता में किया गया. अभियान के पहले दिन राजाखेड़ा नगर पालिका ने करीब 200 से अधिक लोगों को पट्टे जारी किए.

राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रधुम्न सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग और गांव के संग अभियान का अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं. साथ ही उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी अभियान के दौरान अधिकारी ढिलाई बरतेंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अभियान के दौरान सभी विभागों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- अलवर: श्रम मंत्री के खिलाफ हुआ मेव समाज, धरने पर बैठे लोग...कहा- मंत्री को हटाओ

501 में मिलेगा 69 क के तहत पट्टा

राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान 69 क के तहत 501 रुपये शुल्क के साथ पत्रावली जमा कराने पर पट्टा जारी किया जाएगा. वहीं 1 रुपये शुल्क के साथ स्टेट ग्रांट पट्टे जारी किए जाएंगे. पूर्व में 69 क के तहत पट्टे के लिए शुल्क सरकार द्वारा करीब दस हजार रुपये निर्धारित किया गया था. लेकिन आमजन की सुविधा को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान शुल्क को परिवर्तित करते हुए 69 क के तहत 501 रुपये का शुल्क निर्धारित किया है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान की इन तीन हस्तियों को आज दिया जाएगा पद्मश्री अवार्ड

राजाखेड़ा नगर पालिका चेयरमैन वीरेंद्र सिंह जादौन के बताया कि वर्तमान समय में करीब 500 से अधिक आवेदन पट्टे के लिए नगर पालिका में जमा हुए हैं. जिसमें से शिविर के पहले दिन 201 स्टेट ग्रांट में पट्टा, 69 क के तहत चार पट्टे, जन्म मृत्यु में 29 आवेदन पत्र और भूमि रूपांतरण के 45 प्रकरणों का निस्तारण किया गया. इस दौरान एक भवन निर्माण की स्वीकृति भी जारी की गई. नगर पालिका चेयरमैन ने बताया कि 8 नवंबर से शुरू हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान 31 मार्च 2022 तक चलेगा. जिसके लिए अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं, जिन लोगों की पत्रावली सही पाई जाएगी उन्हें शिविर में हाथों-हाथ पट्टे जारी किए जाएंगे.

पट्टा धारक को ही मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

नगर पालिका चेयरमैन वीरेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरुआत की गई है जिसमें पट्टा धारक को ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा जिसके लिए पुश्तैनी और रजिस्ट्रीशुदा मकान धारक व्यक्ति पट्टे के लिए राजाखेड़ा नगरपालिका में शीघ्र से शीघ्र आवेदन जमा कराएं.

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में सोमवार 8 नवंबर से प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरुआत हुई. अभियान का शुभारंभ राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रधुम्न सिंह की अध्यक्षता में किया गया. अभियान के पहले दिन राजाखेड़ा नगर पालिका ने करीब 200 से अधिक लोगों को पट्टे जारी किए.

राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रधुम्न सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग और गांव के संग अभियान का अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं. साथ ही उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी अभियान के दौरान अधिकारी ढिलाई बरतेंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अभियान के दौरान सभी विभागों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- अलवर: श्रम मंत्री के खिलाफ हुआ मेव समाज, धरने पर बैठे लोग...कहा- मंत्री को हटाओ

501 में मिलेगा 69 क के तहत पट्टा

राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान 69 क के तहत 501 रुपये शुल्क के साथ पत्रावली जमा कराने पर पट्टा जारी किया जाएगा. वहीं 1 रुपये शुल्क के साथ स्टेट ग्रांट पट्टे जारी किए जाएंगे. पूर्व में 69 क के तहत पट्टे के लिए शुल्क सरकार द्वारा करीब दस हजार रुपये निर्धारित किया गया था. लेकिन आमजन की सुविधा को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान शुल्क को परिवर्तित करते हुए 69 क के तहत 501 रुपये का शुल्क निर्धारित किया है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान की इन तीन हस्तियों को आज दिया जाएगा पद्मश्री अवार्ड

राजाखेड़ा नगर पालिका चेयरमैन वीरेंद्र सिंह जादौन के बताया कि वर्तमान समय में करीब 500 से अधिक आवेदन पट्टे के लिए नगर पालिका में जमा हुए हैं. जिसमें से शिविर के पहले दिन 201 स्टेट ग्रांट में पट्टा, 69 क के तहत चार पट्टे, जन्म मृत्यु में 29 आवेदन पत्र और भूमि रूपांतरण के 45 प्रकरणों का निस्तारण किया गया. इस दौरान एक भवन निर्माण की स्वीकृति भी जारी की गई. नगर पालिका चेयरमैन ने बताया कि 8 नवंबर से शुरू हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान 31 मार्च 2022 तक चलेगा. जिसके लिए अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं, जिन लोगों की पत्रावली सही पाई जाएगी उन्हें शिविर में हाथों-हाथ पट्टे जारी किए जाएंगे.

पट्टा धारक को ही मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

नगर पालिका चेयरमैन वीरेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरुआत की गई है जिसमें पट्टा धारक को ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा जिसके लिए पुश्तैनी और रजिस्ट्रीशुदा मकान धारक व्यक्ति पट्टे के लिए राजाखेड़ा नगरपालिका में शीघ्र से शीघ्र आवेदन जमा कराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.