धौलपुर. राजस्थान के विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. राजनीतिक दल एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.राजस्थान के रण में कांग्रेस- बीजेपी के लड़ाके तैयार हैं.बीजेपी के 124 उम्मीदवारों ने चुनावी समर में अपनी ताल ठोक दी है. वैसे तो पिक्चर 3 दिसंबर को ही साफ हो पाएगी कि राजस्थान का सरताज कौन बनेगा?. इस बीच धौलपुर दौरे पर पहुंची वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं से चुनावी फीडबैक लिया है. वहीं, धौलपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर शिवचरण कुशवाह ने राजे से मुलाकात की है.
इस दौरान राजे ने शिवचरण कुशवाह से विधानसभा चुनाव की तैयारियों का फीडबैक लिया. वसुंधरा राजे ने 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर पार्टी के साथ काम करने की अपील की है. वसुंधरा राजे ने रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की .धौलपुर सीट से कैंडिडेट डॉक्टर शिवचरण कुशवाह भी बैठक में शामिल हुए. वसुंधरा राजे ने जिले की चार विधानसभा क्षेत्र का बारीकी से फीडबैक लिया.
कार्यकर्तओं से लिया फीडबैक: भाजपा नेता अकील अहमद बॉबी ने बताया विधानसभा चुनाव को लेकर वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं से वन टू वन संवाद कर विधानसभा चुनाव के संदर्भ में चर्चा की. उन्होंने बताया कि धौलपुर जिले में बिखरे भाजपा कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की पूर्व सीएम ने अपील की है. जिले की धौलपुर, बाड़ी, बसेड़ी एवं राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया गया है.
3 सीट पर नामों का ऐलान बाकी:धौलपुर की बाकी 3 सीटों पर बीजेपी ने अभी कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया है. शनिवार को जारी दूसरी लिस्ट में धौलपुर सीट से डॉक्टर शिवचरण कुशवाहा को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. वहीं, राजाखेड़ा, बाड़ी एवं बसेड़ी विधानसभा सीट को अभी होल्ड पर रखा गया है. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं से मुलाकत कर पीतांबरा पीठ दर्शन के लिए मध्यप्रदेश के दतिया के लिए रवाना हो गईं. दतिया में पूर्व सीएम राजे महानवमी पर हवन एवं धार्मिक अनुष्ठान कर्यक्रम में भाग लेंगीं.