ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly election 2023: शोभारानी कुशवाह को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस, जानिए वजह - धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह

शोभारानी कुशवाह को आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में नोटिस दिया गया है. उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे गाड़ियों के काफिले और हथियारबंद गार्ड्स के सा​थ जनसम्पर्क करती नजर आई.

Violation of code of conduct by SobhaRani Kushwaha
शोभारानी कुशवाह को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 21, 2023, 7:17 PM IST

धौलपुर. धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह को जनसंपर्क के दौरान भारी भरकम लवाजमे के साथ निजी सुरक्षा गार्ड्स के हाथों में हथियार लेकर चलने को लेकर रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम धौलपुर की तरफ से नोटिस जारी किया गया है. नोटिस की तामील सैंपऊ तहसीलदार के जरिए कराई गई है. तहसीलदार बृजेश कुमार के आदेश पर सखवारा हल्का पटवारी हरिशंकर शर्मा के द्वारा विधायक शोभारानी के स्थायी पते गांव जमालपुर जाकर नोटिस को तामील कराया गया है.

मामला 18 अक्टूबर का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में शोभारानी कुशवाह क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र में पहुंचती हैं. उनके साथ गाड़ियों का काफिला नजर आ रहा है. इसके अलावा हथियारबंद सुरक्षा गार्ड्स भी साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही प्रशासन हरकत में आ गया. सोशल मीडिया से चर्चा में आए वीडियो को जिला कलेक्टर ने गंभीरता से लिया. उन्होंने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला मानते हुए एसडीम धौलपुर को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम धौलपुर ने नोटिस जारी कर धौलपुर विधायक कुशवाह से स्पष्टीकरण मांगा है.

पढ़ें: Notice to Minister Mahesh Joshi : आचार संहिता के उल्लंघन पर महेश जोशी को दिया नोटिस, मांगा जवाब, यह है मामला

नोटिस में पूछा गया है कि विधानसभा चुनाव की घोषणा और आचार संहिता लागू होने के बावजूद उल्लंघन किया गया है. हथियारों के संबंध में भी पूछा गया है कि क्या इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति ली गई है. उधर प्रकरण को लेकर सैपऊ तहसीलदार बृजेश कुमार ने बताया मामले की जांच कर कर जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित कर दी गई है.

धौलपुर. धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह को जनसंपर्क के दौरान भारी भरकम लवाजमे के साथ निजी सुरक्षा गार्ड्स के हाथों में हथियार लेकर चलने को लेकर रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम धौलपुर की तरफ से नोटिस जारी किया गया है. नोटिस की तामील सैंपऊ तहसीलदार के जरिए कराई गई है. तहसीलदार बृजेश कुमार के आदेश पर सखवारा हल्का पटवारी हरिशंकर शर्मा के द्वारा विधायक शोभारानी के स्थायी पते गांव जमालपुर जाकर नोटिस को तामील कराया गया है.

मामला 18 अक्टूबर का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में शोभारानी कुशवाह क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र में पहुंचती हैं. उनके साथ गाड़ियों का काफिला नजर आ रहा है. इसके अलावा हथियारबंद सुरक्षा गार्ड्स भी साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही प्रशासन हरकत में आ गया. सोशल मीडिया से चर्चा में आए वीडियो को जिला कलेक्टर ने गंभीरता से लिया. उन्होंने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला मानते हुए एसडीम धौलपुर को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम धौलपुर ने नोटिस जारी कर धौलपुर विधायक कुशवाह से स्पष्टीकरण मांगा है.

पढ़ें: Notice to Minister Mahesh Joshi : आचार संहिता के उल्लंघन पर महेश जोशी को दिया नोटिस, मांगा जवाब, यह है मामला

नोटिस में पूछा गया है कि विधानसभा चुनाव की घोषणा और आचार संहिता लागू होने के बावजूद उल्लंघन किया गया है. हथियारों के संबंध में भी पूछा गया है कि क्या इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति ली गई है. उधर प्रकरण को लेकर सैपऊ तहसीलदार बृजेश कुमार ने बताया मामले की जांच कर कर जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.