ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : धौलपुर जिले में 17 लाख से अधिक मतदाता देंगे वोट, वल्नरेबल पॉइंट पर रहेगी पैनी नजर - Rajasthan Hindi news

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन आयोग तैयार है. चुनाव की तैयारियों को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. क्रिटिकल मतदान केंद्र को चिन्हित कर जवान तैनात किए गए हैं. ऐसे केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी.

Rajasthan Assembly Election 2023  Critical Polling Booths in Dholpur
Rajasthan Assembly Election 2023 Critical Polling Booths in Dholpur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2023, 10:41 PM IST

धौलपुर. राजस्थान में 25 नवंबर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन आयोग तैयार है. विधानसभा चुनाव की हर गतिविधि को निर्वाचन आयोग के निर्देश में जिला प्रशासन ने अंतिम रूप दे दिया है. सीमावर्ती जिला होने की वजह से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सीमा पर भी कड़ाई से नाकाबंदी कराई जा रही है.

चुनाव की हर गतिविधि की वीडियोग्राफी : जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि चुनाव की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पहले से ही सतर्क था. चुनाव की हर गतिविधि और व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर अंतिम रूप दे दिया है. उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होते ही, उसकी पालना भी सुनिश्चित की जा रही है. धौलपुर जिले की चार विधानसभा क्षेत्र में 330 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं. इन मतदान केंद्रों पर पुलिस और प्रशासन की विशेष व्यवस्था रहेगी. सेक्टर ऑफिसर पुलिस फोर्स सेना के जवान तैनात किए जाएंगे. चुनाव की हर गतिविधि की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. 26 वल्नरेबल पॉइंट चिन्हित किए हैं, यानी जिन मतदान केंद्रों पर भय दिखाकर मतदान कराया जाता है, या धन का लालच देकर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की जाती है, ऐसे मतदान केंद्रों पर भी विशेष व्यवस्था की जाएगी.

पढे़ं. Rajasthan : जितने वोटों से पिछली बार बीजेपी ने सत्ता गंवाई, उससे 12 गुना ज्यादा इस बार 'फर्स्ट टाइम वोटर्स', जानिए क्या हैं इनके मुद्दे

सीमा क्रॉस करने वाले लोगों पर पैनी नजर: धौलपुर जिला मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सीमा से लगा होने की वजह से पुलिस और प्रशासन ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. सीमाओं पर पुलिस और प्रशासन की ओर से सघन नाकाबंदी की जा रही है. सीमा क्रॉस करने वाले लोगों पर पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर है. उन्होंने बताया नाकाबंदी के दौरान पुलिस और प्रशासन ने साढ़े 33 लाख की राशि भी बरामद की है. जब्त की गई राशि को इनकम टैक्स विभाग को जांच के लिए सुपुर्द किया है. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक और भयमुक्त संपन्न करने के लिए सेक्टर एरिया ऑफिसर विशेष निगरानी रखेंगे. अतिरिक्त पुलिस फोर्स और सेना के जवान भी तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा शराब तस्करों पर भी पुलिस और प्रशासन की ओर से निगरानी रखी जा रही है.

17 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मत का प्रयोग : जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया धौलपुर, बाड़ी, बसेड़ी और राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में 17 लाख 50 हजार 662 मतदाता मत का प्रयोग करेगें. इन मतदाताओं में 9 लाख 41 हजार 426 पुरुष मतदाता हैं. वहीं 8 लाख 9 हजार 236 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 11083 दिव्यांगजन मतदाता हैं. वहीं, 8 ट्रांसजेंडर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में युवा मतदाताओं की भारी संख्या रहेगी. 18 से 19 वर्ष के 47283, 20 से 29 वर्ष के 2 लाख 75 हजार 427, 30 से 39 वर्ष के 1 लाख 93 हजार 564, 40 से 49 वर्ष के 1 लाख 11 हजार 912, 50 से 59 वर्ष के 1 लाख 18 हजार 919, 60 से 69 वर्ष के 76 हजार 995, 70 से 79 वर्ष के 36 हजार 746 और 80 प्लस आयु के 14 हजार 511 मतदाता मत का प्रयोग करेंगे. इसके अलावा दिव्यांगजन 11 हजार 83 और 8 ट्रांसजेंडर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

धौलपुर. राजस्थान में 25 नवंबर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन आयोग तैयार है. विधानसभा चुनाव की हर गतिविधि को निर्वाचन आयोग के निर्देश में जिला प्रशासन ने अंतिम रूप दे दिया है. सीमावर्ती जिला होने की वजह से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सीमा पर भी कड़ाई से नाकाबंदी कराई जा रही है.

चुनाव की हर गतिविधि की वीडियोग्राफी : जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि चुनाव की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पहले से ही सतर्क था. चुनाव की हर गतिविधि और व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर अंतिम रूप दे दिया है. उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होते ही, उसकी पालना भी सुनिश्चित की जा रही है. धौलपुर जिले की चार विधानसभा क्षेत्र में 330 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं. इन मतदान केंद्रों पर पुलिस और प्रशासन की विशेष व्यवस्था रहेगी. सेक्टर ऑफिसर पुलिस फोर्स सेना के जवान तैनात किए जाएंगे. चुनाव की हर गतिविधि की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. 26 वल्नरेबल पॉइंट चिन्हित किए हैं, यानी जिन मतदान केंद्रों पर भय दिखाकर मतदान कराया जाता है, या धन का लालच देकर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की जाती है, ऐसे मतदान केंद्रों पर भी विशेष व्यवस्था की जाएगी.

पढे़ं. Rajasthan : जितने वोटों से पिछली बार बीजेपी ने सत्ता गंवाई, उससे 12 गुना ज्यादा इस बार 'फर्स्ट टाइम वोटर्स', जानिए क्या हैं इनके मुद्दे

सीमा क्रॉस करने वाले लोगों पर पैनी नजर: धौलपुर जिला मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सीमा से लगा होने की वजह से पुलिस और प्रशासन ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. सीमाओं पर पुलिस और प्रशासन की ओर से सघन नाकाबंदी की जा रही है. सीमा क्रॉस करने वाले लोगों पर पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर है. उन्होंने बताया नाकाबंदी के दौरान पुलिस और प्रशासन ने साढ़े 33 लाख की राशि भी बरामद की है. जब्त की गई राशि को इनकम टैक्स विभाग को जांच के लिए सुपुर्द किया है. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक और भयमुक्त संपन्न करने के लिए सेक्टर एरिया ऑफिसर विशेष निगरानी रखेंगे. अतिरिक्त पुलिस फोर्स और सेना के जवान भी तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा शराब तस्करों पर भी पुलिस और प्रशासन की ओर से निगरानी रखी जा रही है.

17 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मत का प्रयोग : जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया धौलपुर, बाड़ी, बसेड़ी और राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में 17 लाख 50 हजार 662 मतदाता मत का प्रयोग करेगें. इन मतदाताओं में 9 लाख 41 हजार 426 पुरुष मतदाता हैं. वहीं 8 लाख 9 हजार 236 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 11083 दिव्यांगजन मतदाता हैं. वहीं, 8 ट्रांसजेंडर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में युवा मतदाताओं की भारी संख्या रहेगी. 18 से 19 वर्ष के 47283, 20 से 29 वर्ष के 2 लाख 75 हजार 427, 30 से 39 वर्ष के 1 लाख 93 हजार 564, 40 से 49 वर्ष के 1 लाख 11 हजार 912, 50 से 59 वर्ष के 1 लाख 18 हजार 919, 60 से 69 वर्ष के 76 हजार 995, 70 से 79 वर्ष के 36 हजार 746 और 80 प्लस आयु के 14 हजार 511 मतदाता मत का प्रयोग करेंगे. इसके अलावा दिव्यांगजन 11 हजार 83 और 8 ट्रांसजेंडर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.