ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी को बताया 'कौरवों की सेना', अशोक गहलोत को बताया 'श्रीकृष्ण' - Congress Spokesperson Sadhana Bharti

Rajasthan Assembly Election 2023: धौलपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने बीजेपी को 'कौरवों की सेना' बताया. वहीं सीएम अशोक गहलोत को 'श्रीकृष्ण' बताया है. साथ ही उन्होंने महिला सुरक्षा पर पीएम मोदी को घेरा.

Congress Spokesperson Sadhana Bharti
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 21, 2023, 5:13 PM IST

कांग्रेस प्रवक्ता ने महिला सुरक्षा पर घेरा पीएम मोदी को

धौलपुर. जिले के दौरे पर पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान में उठाए गए महिला सुरक्षा के सवाल को लेकर भारती ने मणिपुर की घटना को याद दिलाया. भाजपा को कौरवों की सेना बताकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजस्थान प्रदेश का श्रीकृष्ण जैसा राजा बताया.

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 महाभारत के संग्राम की तरह दिखाई दे रहा है. एक तरफ दुराचारी एवं अत्याचारियों की सेना खड़ी है. गोडसे एवं सावरकर की विचारधारा का समर्थन कर बलात्कारियों को संरक्षण देते हैं. यह किसानों को कुचलवाने वाले आरोपियों का संरक्षण देने वाली सेना है. यह सेना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है.

पढ़ें: राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- मीडिया को चलाते हैं पीएम मोदी, टीवी पर क्रिकेट और शाहरुख-ऐश्वर्या दिखते हैं लेकिन मजदूर नहीं

उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह की भारत जलाओ सेना है. कांग्रेस की सेना सूचना का अधिकार देने वाले लोगों की है. राजस्थान प्रदेश में गरीबों को 500 रुपए का गैस सिलेंडर देने वालों की सेना है. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत सरकार ने गरीबों को 25 लाख का मुफ्त उपचार दिया है. राज्य सरकार ने आमजन के लिए 10 लाख का बीमा भी कराया है. साधना भारती ने कहा कि राजस्थान की जनता इस बार चुनाव में रिवाज को बदलेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार योजनाओं की वजह से वापसी करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत श्री कृष्ण भगवान की तरह फिर से राजस्थान प्रदेश में राज करेंगे.

पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, 'सात गारंटी' और जातीय जनगणना समेत किए ये बड़े वादे

भाजपा के पास मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं: साधना भारती ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में भाजपा के पास मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कमल का निशान एवं खुद का चेहरा बताकर मुख्यमंत्री बनाने की बात कह रहे हैं. क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के मुख्यमंत्री बनेंगे? साधना भारती ने कहा कि भाजपा के अंदर चुनावी रणभूमि में कोई सेनापति का चेहरा नहीं है. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ओबीसी मुख्यमंत्री दिए हैं और आगे भी देते रहेंगे.

पढ़ें: मुख्यमंत्री गहलोत व रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने किया केंद्र पर हमला, बोले- इंडिया गठबंधन आवश्यक, लोकतंत्र खतरे में

उन्होंने कहा कि चुनावी रणभूमि में भाजपा चुनाव से पहले ही परास्त हो चुकी है. आम जनता से जो वादे किए हैं, उनको पूरा किया जाएगा. मोदी किस मुंह से बेटियों की सुरक्षा की बात कर रहे हैं, लेकिन मणिपुर में बहन-बेटियों को नग्न घुमाया गया. इससे ज्यादा शर्म की बात क्या हो सकती है. पूर्व सैनिक की पत्नी के साथ भी बर्बरता की गई. पिता के सामने बेटियों को नग्न किया गया. उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दया नहीं आई. देश का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी बेटियों के साथ बीजेपी के नेताओं ने हैवानियत की, लेकिन दोषियों के खिलाफ भाजपा ने कोई कार्रवाई नहीं की.

कांग्रेस प्रवक्ता ने महिला सुरक्षा पर घेरा पीएम मोदी को

धौलपुर. जिले के दौरे पर पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान में उठाए गए महिला सुरक्षा के सवाल को लेकर भारती ने मणिपुर की घटना को याद दिलाया. भाजपा को कौरवों की सेना बताकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजस्थान प्रदेश का श्रीकृष्ण जैसा राजा बताया.

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 महाभारत के संग्राम की तरह दिखाई दे रहा है. एक तरफ दुराचारी एवं अत्याचारियों की सेना खड़ी है. गोडसे एवं सावरकर की विचारधारा का समर्थन कर बलात्कारियों को संरक्षण देते हैं. यह किसानों को कुचलवाने वाले आरोपियों का संरक्षण देने वाली सेना है. यह सेना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है.

पढ़ें: राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- मीडिया को चलाते हैं पीएम मोदी, टीवी पर क्रिकेट और शाहरुख-ऐश्वर्या दिखते हैं लेकिन मजदूर नहीं

उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह की भारत जलाओ सेना है. कांग्रेस की सेना सूचना का अधिकार देने वाले लोगों की है. राजस्थान प्रदेश में गरीबों को 500 रुपए का गैस सिलेंडर देने वालों की सेना है. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत सरकार ने गरीबों को 25 लाख का मुफ्त उपचार दिया है. राज्य सरकार ने आमजन के लिए 10 लाख का बीमा भी कराया है. साधना भारती ने कहा कि राजस्थान की जनता इस बार चुनाव में रिवाज को बदलेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार योजनाओं की वजह से वापसी करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत श्री कृष्ण भगवान की तरह फिर से राजस्थान प्रदेश में राज करेंगे.

पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, 'सात गारंटी' और जातीय जनगणना समेत किए ये बड़े वादे

भाजपा के पास मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं: साधना भारती ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में भाजपा के पास मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कमल का निशान एवं खुद का चेहरा बताकर मुख्यमंत्री बनाने की बात कह रहे हैं. क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के मुख्यमंत्री बनेंगे? साधना भारती ने कहा कि भाजपा के अंदर चुनावी रणभूमि में कोई सेनापति का चेहरा नहीं है. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ओबीसी मुख्यमंत्री दिए हैं और आगे भी देते रहेंगे.

पढ़ें: मुख्यमंत्री गहलोत व रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने किया केंद्र पर हमला, बोले- इंडिया गठबंधन आवश्यक, लोकतंत्र खतरे में

उन्होंने कहा कि चुनावी रणभूमि में भाजपा चुनाव से पहले ही परास्त हो चुकी है. आम जनता से जो वादे किए हैं, उनको पूरा किया जाएगा. मोदी किस मुंह से बेटियों की सुरक्षा की बात कर रहे हैं, लेकिन मणिपुर में बहन-बेटियों को नग्न घुमाया गया. इससे ज्यादा शर्म की बात क्या हो सकती है. पूर्व सैनिक की पत्नी के साथ भी बर्बरता की गई. पिता के सामने बेटियों को नग्न किया गया. उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दया नहीं आई. देश का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी बेटियों के साथ बीजेपी के नेताओं ने हैवानियत की, लेकिन दोषियों के खिलाफ भाजपा ने कोई कार्रवाई नहीं की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.