ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : बसेड़ी से खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट कटा, संजय जाटव को बनाया प्रत्याशी - Sanjay Jatav Gets Ticket From Baseri

कांग्रेस ने मंगलवार को चौथी सूची जारी कर दी है. इसके तहत 56 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. वहीं, धौलपुर के बसेड़ी क्षेत्र से खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट काटकर संजय जाटव को उम्मीदवार बनाया गया है.

Sanjay Jatav Gets Ticket
Sanjay Jatav Gets Ticket
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 31, 2023, 9:29 PM IST

धौलपुर. कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार शाम को चौथी सूची जारी कर 56 प्रत्याशियों की घोषणा की है. चौथी सूची में बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र से खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट काटकर 2019 में लोकसभा चुनाव लड़े संजय जाटव को प्रत्याशी बनाया है. बाड़ी विधानसभा क्षेत्र की सीट को अभी भी होल्ड पर रखा गया है. वहीं, डूंगरपुर जिले में पार्टी ने सागवाड़ा से कैलाश रोत और आसपुर से राकेश रोत को टिकट दिया है.

बता दें कि राजाखेड़ा से रोहित बोहरा और धौलपुर से शोभा रानी कुशवाहा को कांग्रेस पूर्व में ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में संजय जाटव को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद राजनीतिक समीकरण भाजपा प्रत्याशी की टिकट घोषित होने के बाद तय हो सकेंगे. संजय जाटव को टिकट मिलने के बाद उनके समर्थक और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है.

पढ़ें. Rajasthan : कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, 56 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

पायलट गुट के थे खिलाड़ी लाल बैरवा : वर्ष 2020 में कांग्रेस पार्टी में आए सियासी भूचाल के दौरान मानेसर की घटना में खिलाड़ी लाल बैरवा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट के रहे थे, लेकिन मानेसर की घटना निस्तारित होने के बाद खिलाड़ी लाल बैरवा सचिन पायलट गुट में शामिल हो गए. पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के गुट में शामिल होकर खिलाड़ी लाल बैरवा ने कई मर्तबा पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने की पैरवी भी की थी. बता दें कि खिलाड़ी लाल बैरवा वर्ष 2009 में कांग्रेस से सांसद भी रह चुके हैं.

अब तक 151 प्रत्याशियों का ऐलान : बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस की चौथी सूची जारी होने के साथ ही अब 151 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो गया है. अब केवल 49 सीटों पर कैंडिडेट घोषित होना बाकी है. वहीं, भाजपा अब तक 124 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है.

डूंगरपुर के दो सीटों पर प्रत्याशी : डूंगरपुर जिले की आसपुर और सागवाड़ा दोनों सीटों पर पिछली बार के उम्मीदवारों के नाम काट दिए हैं. आसपुर सीट पर पूर्व विधायक राईया मीणा की मौत हो चुकी है, लेकिन सागवाड़ा सीट पर पूर्व विधायक सुरेंद्र बामणिया का टिकट काट दिया है. कांग्रेस ने सागवाड़ा से 2 बार से सरपंच कैलाश रोत (39) को टिकट दिया है. कैलाश वर्ष 2010 से बारबोदनिया लेंप्स के अध्यक्ष हैं. वहीं, वर्ष 2015 से 2020 तक बरबोदनिया पंचायत के सरपंच रहे. इसके बाद 2020 में नई पंचायत छाणी पंचायत के सरपंच बने. आसपुर सीट पर इस बार 3 बार के सरपंच राकेश रोत (40) को टिकट दिया है. राकेश कहारी पंचायत में तीसरी बार सरपंच का चुनाव जीते.

धौलपुर. कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार शाम को चौथी सूची जारी कर 56 प्रत्याशियों की घोषणा की है. चौथी सूची में बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र से खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट काटकर 2019 में लोकसभा चुनाव लड़े संजय जाटव को प्रत्याशी बनाया है. बाड़ी विधानसभा क्षेत्र की सीट को अभी भी होल्ड पर रखा गया है. वहीं, डूंगरपुर जिले में पार्टी ने सागवाड़ा से कैलाश रोत और आसपुर से राकेश रोत को टिकट दिया है.

बता दें कि राजाखेड़ा से रोहित बोहरा और धौलपुर से शोभा रानी कुशवाहा को कांग्रेस पूर्व में ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में संजय जाटव को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद राजनीतिक समीकरण भाजपा प्रत्याशी की टिकट घोषित होने के बाद तय हो सकेंगे. संजय जाटव को टिकट मिलने के बाद उनके समर्थक और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है.

पढ़ें. Rajasthan : कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, 56 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

पायलट गुट के थे खिलाड़ी लाल बैरवा : वर्ष 2020 में कांग्रेस पार्टी में आए सियासी भूचाल के दौरान मानेसर की घटना में खिलाड़ी लाल बैरवा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट के रहे थे, लेकिन मानेसर की घटना निस्तारित होने के बाद खिलाड़ी लाल बैरवा सचिन पायलट गुट में शामिल हो गए. पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के गुट में शामिल होकर खिलाड़ी लाल बैरवा ने कई मर्तबा पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने की पैरवी भी की थी. बता दें कि खिलाड़ी लाल बैरवा वर्ष 2009 में कांग्रेस से सांसद भी रह चुके हैं.

अब तक 151 प्रत्याशियों का ऐलान : बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस की चौथी सूची जारी होने के साथ ही अब 151 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो गया है. अब केवल 49 सीटों पर कैंडिडेट घोषित होना बाकी है. वहीं, भाजपा अब तक 124 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है.

डूंगरपुर के दो सीटों पर प्रत्याशी : डूंगरपुर जिले की आसपुर और सागवाड़ा दोनों सीटों पर पिछली बार के उम्मीदवारों के नाम काट दिए हैं. आसपुर सीट पर पूर्व विधायक राईया मीणा की मौत हो चुकी है, लेकिन सागवाड़ा सीट पर पूर्व विधायक सुरेंद्र बामणिया का टिकट काट दिया है. कांग्रेस ने सागवाड़ा से 2 बार से सरपंच कैलाश रोत (39) को टिकट दिया है. कैलाश वर्ष 2010 से बारबोदनिया लेंप्स के अध्यक्ष हैं. वहीं, वर्ष 2015 से 2020 तक बरबोदनिया पंचायत के सरपंच रहे. इसके बाद 2020 में नई पंचायत छाणी पंचायत के सरपंच बने. आसपुर सीट पर इस बार 3 बार के सरपंच राकेश रोत (40) को टिकट दिया है. राकेश कहारी पंचायत में तीसरी बार सरपंच का चुनाव जीते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.