ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी शोभारानी कुशवाहा की नामांकन को चुनौती, तथ्य छुपाने का लगाया आरोप - complaint to deputy election officer

Rajasthan Assembly Election 2023: धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शोभारानी कुशवाहा के ​खिलाफ नामांकन पत्र में तथ्य छुपाने का आरोप लगाया गया है. इसे लेकर उप निर्वाचन अधिकारी को शिकायत पेश की गई है.

complaint against Congress candidate from Dholpur
शोभारानी कुशवाहा पर तथ्य छुपाने के आरोप
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 7, 2023, 9:08 PM IST

Updated : Nov 7, 2023, 9:50 PM IST

धौलपुर. पूर्व विधायक अब्दुल सगीर खान ने धौलपुर की राजनीति में मंगलवार शाम को बड़ी उथल-पुथल मचा दी. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी शोभारानी कुशवाहा के नामांकन पर्चा को चुनौती देते हुए लंबित मुकदमों के तथ्य छुपाने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस संबंध में शिकायत उप निर्वाचन अधिकारी को पेश की गई है. वहीं, धौलपुर उप निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार ने बताया अब्दुल सगीर खान ने कांग्रेस प्रत्याशी शोभारानी कुशवाहा के नामांकन को लेकर शिकायत दी है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

शिकायतकर्ता एवं पूर्व विधायक अब्दुल समीर खान ने बताया कि शोभारानी कुशवाहा धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी हैं. उन्होंने अपने शपथ पत्र में चार चिटफंड के केस का जिक्र किया है. शपथ पत्र में सिर्फ धौलपुर, भरतपुर, छत्तीसगढ़ एवं तमिलनाडु के चिटफंड के केसों को दर्शाया गया है. खान ने आरोप लगाते हुए कहा कांग्रेस प्रत्याशी शोभारानी कुशवाहा के खिलाफ चिटफंड के मामले बिहार के पटना में भी दर्ज हैं. पटना के चिटफंड के मामलों की धौलपुर में खूब चर्चा रही है.

पढ़ें: नामांकन रद्द होने से आहत निर्दलीय प्रत्याशी चढ़ा मोबाइल टावर पर, दी ये चेतावनी

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पटना के सभी चिटफंड के मामले कांग्रेस प्रत्याशी शोभारानी द्वारा नामांकन में नहीं दर्शाए गए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ने तथ्यों को छुपाया है. पटना में चल रहे लंबित प्रकरणों की सर्टिफाइड कॉपी उप निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की है. खान ने कहा कि वोटर का फंडामेंटल राइट है कि उसको अपने प्रत्याशी के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा उप निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की कॉपी ली जाएगी. अगर जरूरत पड़ी तो अदालत तक मामले को चैलेंज किया जाएगा.

धौलपुर. पूर्व विधायक अब्दुल सगीर खान ने धौलपुर की राजनीति में मंगलवार शाम को बड़ी उथल-पुथल मचा दी. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी शोभारानी कुशवाहा के नामांकन पर्चा को चुनौती देते हुए लंबित मुकदमों के तथ्य छुपाने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस संबंध में शिकायत उप निर्वाचन अधिकारी को पेश की गई है. वहीं, धौलपुर उप निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार ने बताया अब्दुल सगीर खान ने कांग्रेस प्रत्याशी शोभारानी कुशवाहा के नामांकन को लेकर शिकायत दी है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

शिकायतकर्ता एवं पूर्व विधायक अब्दुल समीर खान ने बताया कि शोभारानी कुशवाहा धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी हैं. उन्होंने अपने शपथ पत्र में चार चिटफंड के केस का जिक्र किया है. शपथ पत्र में सिर्फ धौलपुर, भरतपुर, छत्तीसगढ़ एवं तमिलनाडु के चिटफंड के केसों को दर्शाया गया है. खान ने आरोप लगाते हुए कहा कांग्रेस प्रत्याशी शोभारानी कुशवाहा के खिलाफ चिटफंड के मामले बिहार के पटना में भी दर्ज हैं. पटना के चिटफंड के मामलों की धौलपुर में खूब चर्चा रही है.

पढ़ें: नामांकन रद्द होने से आहत निर्दलीय प्रत्याशी चढ़ा मोबाइल टावर पर, दी ये चेतावनी

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पटना के सभी चिटफंड के मामले कांग्रेस प्रत्याशी शोभारानी द्वारा नामांकन में नहीं दर्शाए गए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ने तथ्यों को छुपाया है. पटना में चल रहे लंबित प्रकरणों की सर्टिफाइड कॉपी उप निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की है. खान ने कहा कि वोटर का फंडामेंटल राइट है कि उसको अपने प्रत्याशी के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा उप निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की कॉपी ली जाएगी. अगर जरूरत पड़ी तो अदालत तक मामले को चैलेंज किया जाएगा.

Last Updated : Nov 7, 2023, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.