धौलपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जिले में नामांकन दाखिल होना शुरू हो गए हैं. धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के डॉ शिवचरण कुशवाहा एवं बहुजन समाज पार्टी के रितेश शर्मा ने नामांकन दाखिल किया. वहीं बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कांग्रेस एवं एक आवेदन निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किया है. बाड़ी से ही आरएलपी की दावेदार रंभो देवी गुर्जर ने भी नामांकन दाखिल किया.
जिले की सियासत में बाड़ी विधानसभा क्षेत्र की सीट सबसे अधिक चर्चा का विषय बनी हुई है. वर्तमान विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की टिकट पर गफलत बनी हुई है. पांचवी सूची में भी लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके मलिंगा का नाम नहीं आने से उनके समर्थकों में हताशा देखी जा रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से मलिंगा की बीजेपी में शामिल होने की खबरें तेजी से वायरल हो रही थीं. मलिंगा ने फेसबुक एवं ट्विटर पर पोस्ट कर बीजेपी में शामिल होने की खबरों का खंडन कर दिया.
पढ़ें: गिर्राज सिंह मलिंगा का टिकट फाइनल नहीं होने से समर्थक नाराज, कइयों ने थामा भाजपा का दामन
नामांकन दाखिल करते समय मलिंगा ने मीडिया से रूबरू होकर कांग्रेस से टिकट मिलने की संभावना जताई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं ने टिकट को लेकर उन्हें आश्वस्त किया है. मलिंगा ने बताया कि पार्टी के द्वारा उनको ही टिकट का सिंबल दिया जाएगा.
कुशवाहा एवं रितेश शर्मा ने भरा पर्चा: धौलपुर विधानसभा सीट पर भाजपा से डॉक्टर शिवचरण कुशवाहा एवं बहुजन समाज पार्टी से पूर्व सभापति रितेश शर्मा ने नामांकन दाखिल किया है. आपको बता दें कि धौलपुर सीट जिले की सियासत में सबसे हॉट बन गई है. जीजा डॉक्टर शिवचरण कुशवाहा एवं साली शोभा रानी कुशवाहा की टक्कर के बीच बहुजन समाज पार्टी के रितेश शर्मा ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.