धौलपुर. बाड़ी कोतवाली थाना इलाके की उत्थान कॉलोनी में मंहवार रात करीब 6 हथियारबंद बदमाशों ने आरएसी जवान के परिवार को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाश हथियारों की नोक पर मारपीट कर नकदी और आभूषण लूटकर फरार हो गए. बुधवार को घटनास्थल का मौका मुआयना कर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
आरएसी के जवान दोजी लाल मीणा पुत्र रामदयाल मीणा ने बताया कि वह जयपुर में आरएसी बटालियन में तैनात है. मंगलवार रात वह परिवार समेत घर में सो रहा था. रात करीब 1:30 बजे के आसपास सीढ़ियों से चढ़कर करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश छत के रास्ते से घर में घुस गए. बदमाशों के घर में घुसने की आहट सुनकर परिवार के लोग जाग गए, लेकिन बदमाशों ने हथियारों की नोक पर सभी को बंधक बना लिया.
पढे़ं : Robbery in Dausa : बैंक में बदमाशों ने की फायरिंग, 8 लाख लूटकर फरार
बदमाशों ने परिवार के लोगों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की. पीड़ित आरएसी जवान ने बताया कि बदमाश पत्नी संतो देवी के आभूषण उतरवा लिए. मारपीट कर संदूक और बक्सों की चाबी को भी ले लिया. उसके बाद संदूक और बक्सों में रखे सभी आभूषणों को निकाल लिया. मारपीट कर बदमाश फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि 5000 की नकदी के साथ करीब 3 लाख कीमत के आभूषण लूटकर बदमाश फरार हो गए.
इतना ही नहीं, बदमाशों ने दूसरी घटना को भी अंजाम देने की पड़ोसी के घर में कोशिश की, लेकिन मोहल्ले में लोगों को भनक लगने के साथ ही बदमाश फरार हो गए. घटना की सूचना बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. सीओ मनीष कुमार शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंच कर हालातों का जायजा लिया है. पीड़ित आरएसी के जवान ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. घटना के चश्मदीद पड़ोसी कल्याण मीणा ने एक बदमाश की पहचान भी की है. फिलहाल, पुलिस बदमाशों की तलाश की जा रही है.