धौलपुर. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देश में सूचना जान संपर्क विभाग द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सूचना जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने एवं जिले में जन अनुशासन लॉकडाउन की पालना के लिए गांव-गांव और शहर में भी जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार दूसरी लहर का खतरा अभी टला नहीं है और संसाधन अभी भी मरीजों के दबाव का सामना कर रहे हैं.
दूसरे देशों के अनुभव बताते हैं कि संक्रमण की दूसरी और तीसरी लहर में ज्यादा अंतर नहीं रहने की आशंका के चलते लॉकडाउन जैसे कदमों को सरकार द्वारा जारी रखा गया है. विशेषज्ञों ने प्रथम लहर के बाद कोविड प्रोटोकॉल की पालना में हुई लापरवाही के अनुभव से सबक लेते हुए सख्त कदम जारी रखने और आगामी आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर अभी से तैयारियों में जुटने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें: विधायक मेवाराम जैन ने PM Narendra Modi से की Corona Vaccine उपलब्ध करवाने की मांग
कोरोना के साथ साथ अब ब्लैक फंगस महामारी पर भी चिंता व्यक्त की गई है और इसको नियंत्रित करने तथा समुचित उपचार के लिए सभी जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता है. कोविड संक्रमण के कारण जिन परिवारों के कमाने वाले सदस्य की मौत हो गई है अथवा बच्चे अनाथ हो गए हैं. उन परिवारों के लिए राज्य सरकार एक व्यापक सामाजिक सुरक्षा नीति बनाने पर भी विचार कर रही है.