धौलपुर. जिले के उप पंजीयन कार्यालय के सामने प्रॉपर्टी डीलर्स ने डीएलसी के बढ़े रेट के विरोध में स्थानीय जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. पिछले पांच दिन से लगातार जारी हड़ताल के बाद गुरुवार को भी व्यापारियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. प्रॉपर्टी डीलर्स ने प्रशासन और सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी है.
प्रॉपर्टी डीलर्स के मुताबिक जिला प्रशासन ने अचानक डीएलसी रेट में वृद्धि की है. इससे जमीन के क्रेता और विक्रेता को भारी असुविधा हो रही है. मौजूदा समय में स्थानीय प्रशासन ने डीएलसी की रेट में लगभग 70% तक वृद्धि की है, जो व्यापारियों और कॉलोनाइजर पर असहनीय भार है.
पढ़ें: राजाखेड़ा MLA 'रोहित बोहरा' ने बाढ़ से प्रभावित फसल के लिए मुआवजे की मांग की
प्रॉपर्टी डीलर बबलू जाट ने बताया कि पिछले पांच दिन से जिला मुख्यालय स्थित उप पंजीयन कार्यालय पर स्थानीय प्रशासन द्वारा डीएलसी की बढ़ाई हुए रेटों के विरोध में कॉलोनाइजर और प्रॉपर्टी डीलर्स का प्रदर्शन चल रहा है. इस दौरान उप पंजीयन कार्यालय के सामने लगातार धरना भी दिया जा रहा है. पिछले पांच दिन से जमीन से संबंधित कोई भी दस्तावेज कार्यालय में पंजीकृत नहीं हुआ है, जिससे सरकार के राजस्व में तो घटा हुआ ही है. उसके अलावा प्रॉपर्टी डीलर्स की खरीद-फरोख्त पूरी तरह से चौपट हो चुकी है.
पढ़ें: धौलपुर में 2 ट्रकों के साथ अवैध ब्लॉक पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्राली जब्त
प्रॉपर्टी डीलर बबलू जाट का कहना है कि शहर के पास महमदपुर में डीएलसी रेट में 70 फीसदी वृद्धि कर दी गई है. उसके अलावा मदीना कॉलोनी, झोर जिरौली, ओडेला, फिरोजपुर, मसूदपुर, ओडेला, ताल पचगांव रोड और दमापुर में 40% तक डीएलसी रेट में वृद्धि की गई है. जिसकी वजह से प्रॉपर्टी डीलर्स भारी संकट से जूझ रहे हैं.