बसेड़ी (धौलपुर). जिले में रविवार को बसेडी उपखंड के नादनपुर एसएचओ, बसेडी में एएसआई, सहित दोनों पुलिस थानों के 5 कांस्टेबल और लांगरियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों थानों के पुलिस कर्मियों में हडकंप मच गया है. जिसके बाद आनन-फानन में चिकित्सकों की सलाह पर नादनपुर एसएचओ, बसेड़ी एएसआई सहित संक्रमित कांस्टेबलों और लांगरियों को होम आइसोलेट किया गया है.
इसी प्रकार बसेड़ी निगरानी दल में तैनात गिरदावर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें क्वारंटाइन किया गया है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार नादनपुर थाना में तैनात हेड कांस्टेबल पहले ही पॉजिटिव आ चुका है. जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.
सबसे गंभीर बात यह है कि गांव-गांव, ढाणी ढाणी में संक्रमण फैलने के बावजूद लोग बाजारों में भीड़ लगा रहे हैं. जबकि पुलिस, प्रशासन के अधिकारी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को संक्रमण से बचाने में लगे हैं.
धौलपुर के बसेड़ी में दिखा वीकेंड कर्फ्यू का असर....
बसेड़ी के सरमथुरा उपखंड में पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों की सक्रियता के कारण रविवार को वीकेंड कर्फ्यू पूरी तरह सफल रहा. जहां दिनभर बाजारों में संन्नाटा पसरा रहा. वहीं लोगों को फालतू घूमते मिलने पर पुलिस ने फटकार लगाई. इसके साथ ही पुलिस ने 30 लोगों का चालान कर जुर्माना वसूला. रविवार को वीकेंड कर्फ्यू को देखते हुए डीएसपी सीताराम बैरवा सुबह से ही एक्टिव हो गए. जहां बाडी बस स्टैंड, करौली तिराहा, अस्पताल रोड, मैन बाजार में लोगों को फालतू घूमते देख फटकार लगाई. साथ ही एमवी एक्ट में चार बाइक जब्त कर कार्रवाई की.