धौलपुर. पुलिस लाइन के प्रांगण में मंगलवार को एसपी केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस के जवानों के साथ होली का त्यौहार मनाया गया. जिले के सभी पुलिस थानों के थाना प्रभारियों के साथ पुलिस के आला अफसरों ने रंगों के त्यौहार को डीजे की धुनों पर जमकर ठुमके लगाए और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी. पुलिस के जवानों का हौसला बढ़ाते हुए एसपी ने भी डीजे की धुनों पर ठुमके लगाए. करीब दो घंटे तक चले होली के कार्यक्रम में पुलिस के जवानों ने रंग और गुलाल लगाकर होली के त्यौहार को उत्साह पूर्वक मनाया.
पुलिस लाइन के प्रांगण में मंगलवार को पुलिस के जवानों और अधिकरियों ने होली के त्यौहार को डीजे की धुनों पर नाच गान कर जमकर सेलिब्रेट किया. एसपी केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में हुए होली समारोह में जिले के समस्त पुलिस के थाना अधिकारीयों समेत अफसरों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली के त्यौहार को उत्साह पूर्वक मनाया. एसपी ने पुलिस का हौसला बढ़ाने के लिए डीजे की धुनों पर डांस किया. अबीर गुलाल से पुलिस लाइन का प्रांगण होली के रंग में रंग गया. पुलिस के जवानों ने एसपी को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं.
पढ़ें- गोपीनाथ जी मंदिर पर लट्ठमार होली का आयोजन, महिलाओं ने जमकर पुरुषों पर बरसाए लट्ठ
इस अवसर एसपी ने कहा कि होली का त्यौहार साम्प्रदायिक सद्भावना का त्यौहार है. समाज में पुलिस की बड़ी महती भूमिका होती है. पुलिस को समाज में रहकर बड़ी बड़ी चुनौतियों से सामना करना पड़ता है. पुलिस का ध्येय हमेशा समाज में कानून व्यवस्था कायम करना होता है. पुलिस के जवान घर परिवार को छोड़कर समाज में शांति व्यबस्था बनाने के लिए तत्पर रहते हैं. उसके बाबजूद पुलिस का हौसला गिरता नहीं है. पुलिस समाज की मुख्यधारा से जुड़कर हर क्षेत्र में अपनी महती भूमिका अदा करती है. कार्यक्रम के बाद एसपी ने पुलिस के जवानों को होली की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा, सीओ सिटी प्रवेंद्र कुमार, प्रशिक्षु आरपीएस मुनेश कुमार सीओ सैपऊ विजय कुमार, बाड़ी सीओ बाबूलाल मीणा समेत तमाम पुलिस के जवान एवं अधिकारी मौजूद रहे.