राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखण्ड के दिहौली थाना पुलिस ने शुक्रवार को 2 नाबालिग लड़कियों की शादी रुकवाई है. साथ ही परिजनों को पाबंद कराया है. पुलिस को इसकी सूत्रों से मिली थी.
बता दें कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह मीणा और वृत्ताधिकारी वासुदेव सिंह के निकटतम सुपरविजन में थाना दिहौली पुलिस ने 2 नाबालिग लड़कियों की शादी रुकवा कर परिजनों को शादी नहीं करने के लिए पाबंद कराया है. पुलिस को इस शादी की सूचना अपने संपर्कों से मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए दिहौली थाना पुलिस की टीम ने शादी रुकवाई.
ये पढ़ें: धौलपुर में नारकोटिक्स टीम की बड़ी कार्रवाई, 440 किलो गांजे के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, दिहौली थानाधिकारी अभिजीत मीणा को जरिए टेलीफोन सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिक लड़कियों की शादी होने जा रही है. सूचना पर थानाधिकारी थाना दिहौली ने सम्बन्धित गांव पहुंच परिजनों से मामले की जानकारी जुटाई और दोनों नाबालिग लड़कियों के परिजनों को बाल विवाह नहीं किए जाने बाबत समझाइश की गई. साथ ही पुलिस ने शुक्रवार को दोनों नाबालिग लड़कियों के परिजनों को इस्तगासा न्यायालय एमजेएम राजाखेडा के जरिए पाबंद कराया गया.