बसेड़ी (धौलपुर). पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नादनपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली को किया जब्त किया है.
इसके साथ ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तस्करों की तलाश शुरू कर दी है. थानाप्रभारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की ओर से सूचना मिली की एक ट्रैक्टर अवैध शराब भरकर मासलपुर की तरफ से जोरिया तिराहा की तरफ आ रहा है.
पढ़ें: जयपुर में टेंपो से 5 करोड़ की नशीली दवाएं बरामद, एक गिरफ्तार
उक्त सूचना पर मय जाप्ते ने जोरिया तिराहा पहुंचकर नाकाबंदी शुरू कर दी. उस दौरान नाकाबंदी मासलपुर रोड से जोरिया तिराहे की तरफ एक ट्रैक्टर आता हुआ दिखाई दिया. जिसको जाप्ते की ओर से रुकवाया गया.
वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गया. इसके अलावा पुलिस के जवानों ने ट्रॉली की तलाशी ली तो अवैध शराब के 43 काटूर्न रखे हुए मिले. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त करने के बाद पड़ताल की तो 43 कार्टूनों में 2064 पव्वे मिले.
चित्तौड़गढ़ में ट्रक से 5 क्विंटल डोडा चूरा बरामद, एक गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ में सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्रक से 5 क्विंटल डोडा चूरा बरामद किया है. डोडा चूरा की खेप नागौर ले जाई जा रही थी. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.