ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर मारा छापा, भारी तादाद में देसी और अंग्रेजी शराब बरामद - Kolar Police Station Police

धौलपुर में सोमवार को पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने गांव नया नगला में पुलिस ने धर पकड़ अभियान के दौरान 96 शाही देसी शराब कांच के पव्वे, 85  देसी सादा मदिरा के पव्वे, 48 अंग्रेजी शराब की बोतलें, 36 बियर बुलट की बोतल और 35 बियर अन्य की बोतल बरामद की है. पुलिस की ओर से अचानक की गई कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

धौलपुर की खबर, Illegal liquor
धौलपुर में पुलिस ने बरामद की अवैध शराब
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 2:42 PM IST

धौलपुर. जिले की बसई नवाब पुलिस चौकी और कोलारी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के गांव नया नगला में अवैध शराब के कारोबार पर छापा मारा. पुलिस की ओर से अचानक की गई कार्रवाई को देख शराब माफिया फरार हो गए. पुलिस ने मौके से अवैध शराब के पव्वे और भारी तादाद में शराब की बोतलें बरामद की है.

धौलपुर में पुलिस ने बरामद की अवैध शराब

जांच अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में जिले भर में तस्करों और शराब माफियाओं की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को धर पकड़ अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव नया नगला में अनाधिकृत तरीके से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है.

मुखबिर की सूचना पर स्थानीय बसई नवाब पुलिस चौकी और कौलारी थाना पुलिस ने शराब माफिया को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर शराब माफिया के ठिकाने पर छापा मारा. पुलिस की ओर से अचानक की गई कार्रवाई को देख शराब माफिया मौके से भागने में सफल रहे.

पढ़ें- धौलपुर में 10 लाख से अधिक लोगों की कराई गई स्क्रीनिंग, नहीं मिला एक भी पॉजिटिव

इस दौरान पुलिस ने मौके से 96 शाही देसी शराब कांच के पव्वे, 85 देसी सादा मदिरा के पव्वे, 48 अंग्रेजी शराब की बोतलें, 36 बियर बुलट की बोतल और 35 बियर अन्य की बोतल बरामद की है. पुलिस की ओर से अचानक की गई कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

पुलिस ने बताया फरार हुए शराब माफिया प्रेम सिंह कुशवाह को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है. आरोपी शराब माफिया को शीघ्र गिरफ्तार कर अबकारी एक्ट में कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. पुलिस ने बताया बताया शराब तस्करों के खिलाफ धरपकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा.

धौलपुर. जिले की बसई नवाब पुलिस चौकी और कोलारी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के गांव नया नगला में अवैध शराब के कारोबार पर छापा मारा. पुलिस की ओर से अचानक की गई कार्रवाई को देख शराब माफिया फरार हो गए. पुलिस ने मौके से अवैध शराब के पव्वे और भारी तादाद में शराब की बोतलें बरामद की है.

धौलपुर में पुलिस ने बरामद की अवैध शराब

जांच अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में जिले भर में तस्करों और शराब माफियाओं की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को धर पकड़ अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव नया नगला में अनाधिकृत तरीके से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है.

मुखबिर की सूचना पर स्थानीय बसई नवाब पुलिस चौकी और कौलारी थाना पुलिस ने शराब माफिया को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर शराब माफिया के ठिकाने पर छापा मारा. पुलिस की ओर से अचानक की गई कार्रवाई को देख शराब माफिया मौके से भागने में सफल रहे.

पढ़ें- धौलपुर में 10 लाख से अधिक लोगों की कराई गई स्क्रीनिंग, नहीं मिला एक भी पॉजिटिव

इस दौरान पुलिस ने मौके से 96 शाही देसी शराब कांच के पव्वे, 85 देसी सादा मदिरा के पव्वे, 48 अंग्रेजी शराब की बोतलें, 36 बियर बुलट की बोतल और 35 बियर अन्य की बोतल बरामद की है. पुलिस की ओर से अचानक की गई कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

पुलिस ने बताया फरार हुए शराब माफिया प्रेम सिंह कुशवाह को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है. आरोपी शराब माफिया को शीघ्र गिरफ्तार कर अबकारी एक्ट में कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. पुलिस ने बताया बताया शराब तस्करों के खिलाफ धरपकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.