बाड़ी (धौलपुर). जिले में तीन वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से बहला फुसलाकर लाई गई युवती को जिले में दो जगहों पर बेचा गया. जहां युवती के साथ तीन वर्ष तक सामूहिक दुष्कर्म होता रहा. पीड़िता ने आरोपियों के चंगुल से छूटकर किसी तरह घर वालों को घटना के बारे में बताया.
जिस पर घर वालों ने धौलपुर के कंचनपुर थाना इलाके से पीड़िता को पुलिस का सहयोग लेकर मुक्त कराया है. पीड़िता ने कंचनपुर थाना में आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़िता ने बताया कि तीन साल पूर्व उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के बसई मोहम्मद थाना इलाके के एक गांव से आरोपी भोलाराम पुत्र सालिगराम, देवी सिंह पुत्र मूलचंद और ओमवती पत्नी वनबारी बहला फुसलाकर धौलपुर के बिछिया गांव में 50 हजार रुपये में पप्पू गुर्जर के यहां बेच दिया.
पढ़ें- उदयपुर: खेरवाड़ा थाना अधिकारी को 2.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते ACB ने किया ट्रैप
पीड़िता ने बताया कि आरोपी पप्पू और उसके सहयोगी भूपेंद्र, रामनाथ और दीना ने उसे बंधक बनाकर रखा था. इस दौरान आरोपियों ने कई बार उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसे मारा-पीटा और यातनाएं दी. पीड़िता ने बताया आरोपियों ने उसे जिले के ही गांव उलावटी में प्रेम सिंह को 70 हजार रुपये में बेच दिया. आरोपी प्रेम सिंह पीड़िता को कंचनपुर थाना इलाके के गांव वैनपुरा में ले गया. जहां पीड़िता को साथ रखकर दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने बताया कि आरोपी के चंगुल से छूटकर उसने परिजनों को घटना के बारे में बताया. वहीं पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्होंने बेटी को तीन साल तक खोजा. लेकिन उसकी कोई सुराग नहीं मिला. लेकिन जब बेटी ने फोन पर घटना की सूचना दी तो धौलपुर जिले के कंचनपुर पुलिस थाने पहुंच कर मामले की सूचना पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए भारी पुलिस बल के साथ गांव वैनपुरा पहुंच कर पीड़िता को दस्तयाब कर लिया.
पढ़ें- ग्राम विकास अधिकारी की रिकवरी पर रोक...
प्रकरण में कंचनपुर थाना प्रभारी बालकृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पीड़िता को दस्तयाब कर लिया गया है. पीड़िता की पुत्री आरोपियों के कब्जे में बताई जा रही है. जिसे टीम गठित कर शीघ्र ही दस्तयाब कर लिया जाएगा. आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.