धौलपुर. पुलिस ने पिछले एक सप्ताह के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए सरकारी गाइडलाइन की पालना नहीं होने पर 1200 से अधिक लोगों के चालान काटे. इसके साथ ही लगभग 2 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना भी वसूला है. इसमें अधिकतर मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले लोग शामिल हैं. धौलपुर जिले के समस्त थानों में इस अभियान की शुरुआत की जा चुकी है. वहीं, पुलिस की ओर से लॉकडाउन अवधि में 18 सौ से अधिक वाहनों को भी सीज किया जा चुका है.
एसपी मृदुल कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना में पुलिस ने मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंस की अवहेलना में विशेष अभियान की शुरुआत की है. कोरोना महामारी को लेकर सरकार की ओर से अध्यादेश जारी किया है, जिसके अंतर्गत दूसरे लोगों का जीवन खतरे में डालने पर सरकार ने नए अधिनियम की शुरुआत की है, जिसमें मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना और सार्वजनिक स्थल पर नहीं थूकने की सख्त हिदायत दी गई है. इनके विपरीत बाजारों, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर पाए जाने पर पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें- वसुंधरा राजे एवं उनके पुत्र पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नादान: अशोक शर्मा
एसपी ने बताया पिछले 1 हफ्ते के अंतर्गत पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर थूकना, मास्क नहीं लगाना और सोशल डिस्टेंस की अवहेलना में 12 सौ से अधिक लोगों के चालान किए हैं. इसके साथ ही इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 2 लाख से अधिक की राशि का जुर्माना भी वसूल किया है.
एसपी ने बताया लॉकडाउन अवधि के दौरान पुलिस ने 18 सौ से अधिक वाहनों को सीज किया. इसके साथ ही करीब 5 हजार वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूल किया है. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने नया अध्यादेश लागू किया है, जिसकी पालना पुलिस की तरफ से सुनिश्चित कराई जाएगी. जिले के समस्त थाना अधिकारियों को नए अध्यादेश को लेकर सख्ती से पालना कराने के दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके है.