ETV Bharat / state

धौलपुर में पुलिस प्रशासन सख्त, शाम 5 बजे बाजार कराए बंद, गैर जिम्मेदार लोगों के काटे चालान, सीमा बॉर्डर पर सघन नाकाबंदी, - Latest hindi news of rajasthan

धौलपुर में शुक्रवार को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कोरोना की गाइडलाइन की पालना के लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सीमा बॉर्डर पर सघन नाकाबंदी कराई गई. इस दौरान पुलिस ने लोगों के नेगेटिव होने पर ही उन्हें सीमा के अंदर प्रवेश दिया.

धौलपुर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of rajasthan
धौलपुर में पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर काटे चालान
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 10:24 PM IST

धौलपुर. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना कराते हुए शहर और कस्बों के बाजारों को देर शाम 5 बजे पूरी तरह से बंद करा दिया. जिले के उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सीमा बॉर्डर पर सघन नाकाबंदी कराई गई है.

धौलपुर में पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर काटे चालान

कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने पर सीमा के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. पुलिस और प्रशासन की ओर से कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जुर्माने भी काटे गए हैं.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार से शाम 5 बजे से जिले के शहरी एवं कस्बों के बाजार पुलिस और प्रशासन ने समझाइश कर बंद करा दिए. प्रशासन की ओर से लोगों से अपील कर गाइडलाइन की पालना करने का सहयोग मांगा है. संक्रमण को लेकर अभी भी समाज के लोग गंभीर नहीं है. ऐसे गैर जिम्मेदार और लापरवाह लोगों के खिलाफ पुलिस ने चालान काटे हैं. मास्क का प्रयोग नहीं करने पर सबसे अधिक चालान काटे हैं.

पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश में कोरोना गाइडलाइन की पालना कराई जा रही है. उत्तर प्रदेश के आगरा जिला बॉर्डर पर कौलारी थाना क्षेत्र में बसई नवाब पुलिस चौकी पर नाकाबंदी कराई गई है. राजस्थान सीमा के अंदर कोविड रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही सीमा में प्रवेश दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में समाज के कुछ लोग सामाजिक दूरी की पालना नहीं करने के साथ मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से जारी की गई एक्ट की गाइडलाइन के मुताबिक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. लोगों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है.

पढ़ें- कोरोना का असर: 20 अप्रैल से 15 मई तक होने वाली अलवर सेना भर्ती 31 मई तक स्थगित

उन्होंने कहा कि इलाके के शहरी और कस्बा क्षेत्रों के बाजार शाम 5 बजे से बाजार बंद करा दिए हैं. दुकानदारों को पाबंद किया है कि दुकानों पर भीड़ जमा नही होने दे, बिना मास्क पहने ग्राहक को सामग्री देने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया बसई नवाब पुलिस चौकी पर सघन नाकाबंदी की गई है. बाइक सवार एवं फोर व्हीलर चालक जो मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, उनके चालान काटे गए हैं. उन्होंने बताया सरकार के निर्देशों में कोरोना गाइडलाइन की पालना सख्ती के साथ कराई जाएगी. इस अवसर पर थाना प्रभारी भंवर सिंह और पुलिस बल मौजूद रहा.

धौलपुर. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना कराते हुए शहर और कस्बों के बाजारों को देर शाम 5 बजे पूरी तरह से बंद करा दिया. जिले के उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सीमा बॉर्डर पर सघन नाकाबंदी कराई गई है.

धौलपुर में पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर काटे चालान

कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने पर सीमा के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. पुलिस और प्रशासन की ओर से कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जुर्माने भी काटे गए हैं.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार से शाम 5 बजे से जिले के शहरी एवं कस्बों के बाजार पुलिस और प्रशासन ने समझाइश कर बंद करा दिए. प्रशासन की ओर से लोगों से अपील कर गाइडलाइन की पालना करने का सहयोग मांगा है. संक्रमण को लेकर अभी भी समाज के लोग गंभीर नहीं है. ऐसे गैर जिम्मेदार और लापरवाह लोगों के खिलाफ पुलिस ने चालान काटे हैं. मास्क का प्रयोग नहीं करने पर सबसे अधिक चालान काटे हैं.

पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश में कोरोना गाइडलाइन की पालना कराई जा रही है. उत्तर प्रदेश के आगरा जिला बॉर्डर पर कौलारी थाना क्षेत्र में बसई नवाब पुलिस चौकी पर नाकाबंदी कराई गई है. राजस्थान सीमा के अंदर कोविड रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही सीमा में प्रवेश दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में समाज के कुछ लोग सामाजिक दूरी की पालना नहीं करने के साथ मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से जारी की गई एक्ट की गाइडलाइन के मुताबिक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. लोगों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है.

पढ़ें- कोरोना का असर: 20 अप्रैल से 15 मई तक होने वाली अलवर सेना भर्ती 31 मई तक स्थगित

उन्होंने कहा कि इलाके के शहरी और कस्बा क्षेत्रों के बाजार शाम 5 बजे से बाजार बंद करा दिए हैं. दुकानदारों को पाबंद किया है कि दुकानों पर भीड़ जमा नही होने दे, बिना मास्क पहने ग्राहक को सामग्री देने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया बसई नवाब पुलिस चौकी पर सघन नाकाबंदी की गई है. बाइक सवार एवं फोर व्हीलर चालक जो मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, उनके चालान काटे गए हैं. उन्होंने बताया सरकार के निर्देशों में कोरोना गाइडलाइन की पालना सख्ती के साथ कराई जाएगी. इस अवसर पर थाना प्रभारी भंवर सिंह और पुलिस बल मौजूद रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.