धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके में गत दिनों ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही नाबालिग बालिका को कट्टे की नोक पर उठाने ले जाने के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस अनुसंधान के दौरान दोनों आरोपी नाबालिग निकले हैं, जिसमें एक नाबालिग 10वीं और दूसरा नाबालिग 12वीं कक्षा का अध्ययनरत छात्र है.
पुलिस ने रविवार को दोनों नाबालिगों को धौलपुर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें बाल सम्प्रेषण गृह भेजने के आदेश हुए. उसके बाद पुलिस ने दोनों नाबालिगों को बाल सम्प्रेषण गृह धौलपुर छोड़ दिया. पुलिस ने दोनों नाबालिगों के कब्जे से एक 315 बोर का अवैध देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की है.
पढ़ें: होटल में रात गुजारने के बाद सुबह इस हाल में मिली गर्भवती प्रेमिका, रेल पटरी पर मिला प्रेमी का शव
बता दें कि बाड़ी कोतवाली थाना इलाके में ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही एक नाबालिग बालिका को दो बदमाश जबरन अवैध कट्टे का भय दिखाकर उठाकर ले गये. बदमाशों ने कृष्णा कॉलोनी के पास किसी धर्मशाला के किनारे नाबालिग बालिका को कमरे में बंद करने का प्रयास किया, लेकिन बालिका को उठाकर ले जाने के दौरान कुछ लोगों ने उन्हें देख लिया. जिसके बाद उन्होंने उनका पीछा किया और कॉलोनीवासियों के सहयोग से बालिका को सकुशल बचा लिया. लोगो की भीड़ ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर उनकी पिटाई कर दी और मौके पर पुलिस को बुला कर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना को लेकर नाबालिग बालिका के पीड़ित पिता ने बाड़ी पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया था, जिस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 363,366 व 17,18 पोक्सो एक्ट में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.