धौलपुर. जिले की मनिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र से चंबल बजरी से भरे हुए तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने एक बजरी माफिया को भी हिरासत में लिया है. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
मनिया थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में जिले भर में बदमाशों, अपराधियों और बजरी माफिया की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को धरपकड़ अभियान के दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में तीन चंबल बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली का परिवहन किया जा रहा है.
पढ़ें- कोटा: पुलिस ने पकड़ा 74 करोड़ रुपए का क्रिकेट सट्टा, चार सटोरिए गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर ट्रैक्टरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. पुलिस ने चंबल बजरी से भरे हुए तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया. साथ ही मौके से एक आरोपी युधिष्ठिर पुत्र गणेशी लाल निवासी गजपुरा थाना इलाका सदर बाड़ी क्षेत्र को हिरासत में ले लिया. आरोपी बजरी माफिया के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने बताया आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पकड़े गए बजरी माफिया की गैंग में अन्य साथी भी शामिल हो सकते हैं. आरोपी से पूछताछ कर उनको भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं पुलिस ने बताया सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी के परिवहन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.