धौलपुर. जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने मोबाइल पर अलग-अलग मोबाइल फोन से फोन कर व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है (Police arrested two miscreants). पकड़े गए बदमाशों ने पीड़ित व्यक्ति से रंगदारी नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी. साथ ही कॉलेज में पढ़ रही उसकी पुत्री को सरेआम उठाने तक की धमकी दे डाली थी. पीड़ित व्यक्ति ने बाड़ी कोतवाली थाने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 20 वर्षीय राजेश गुर्जर पुत्र लालसिंह गुर्जर निवासी खिरकारी,अतराज पुरा हाल किराएदार सैंपऊ रोड़ बाड़ी थाना बाड़ी के साथ 23 वर्षीय सत्यवीर उर्फ सत्तों पुत्र अमानसिंह गुर्जर निवासी खिरकारी,अतराज पुरा को बाड़ी रेलवे स्टेशन के पास से घेराबंदी देकर मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपी बदमाशों से गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है.
पढ़े:Dholpur Crime News:अज्ञात बदमाश ने फोन करके मांगी रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी
जानकारी देते हुए बाड़ी कोतवाली थाना एसएचओ विजेंद्र सिंह ने बताया कि गत दिनों बाड़ी शहर के गर्ल्स स्कूल के सामने रहने वाले पीड़ित हरेश कुमार अग्रवाल पुत्र रामजी लाल ने पुलिस थाने पर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने बताया कि पीड़ित के मोबाइल नम्बरों पर दस-पंद्रह दिन से अज्ञात बदमाशों की ओर से फोन कर रंगदारी की मांग की जा रही थी और रंगदारी नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था. साथ ही कॉलेज में पढ़ रही उसकी पुत्री को सरेआम उठाने की भी धमकी दे रहा था. जिस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी हैं. एसएचओ ने बताया कि पूछताछ कर दोनों बदमाशों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.