ETV Bharat / state

धौलपुर: बाड़ी थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार - Dholpur news

धौलपुर के बाड़ी सदर थाना पुलिस ने 2 साल से हत्या के मामले में फरार चल रहे दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी 21 अप्रैल 2018 को हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. जिसके बाद दोनों बदमाशों पर 2 हजार रुपए का इनाम रखा गया था.

बाड़ी में इनामी बदमाश गिरफ्तार, Reward crook arrested in Bari  बाड़ी में इनामी बदमाश गिरफ्तार, Reward crook arrested in Bari
फरार चल रहे इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 9:03 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करके हुए 2 साल से फरार चल रहे दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाश हत्या के आरोप में दो साल से फरार चल रहे थे, इन पर दो-दो हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था. जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशानुसार इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इन्हें गिरफ्तार किया गया है.

फरार चल रहे इनामी बदमाश गिरफ्तार

बाड़ी सर्किल के वृत्ताधिकारी राजेंद्र सिंह डागुर ने बताया कि, धौलपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा के निर्देश पर आरोपियों को पकड़ने के लिए उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोरियोंं को गिरफ्तार कर लिया. मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचकर टीम ने घेराबंदी के बाद इनामी बदमाश रविंद्र और रिंकू को गांव गजपुरा के पास से गिरफ्तार किया है.

ये पढ़ें: धौलपुर: पुलिस ने इनामी डकैत केशव गुर्जर के दो भाइयों को किया गिरफ्तार, 9 जिंदा कारतूस बरामद

साथ ही बाड़ी सीओ डागुर ने बताया कि, उक्त बदमाश करीब 2 साल से फरार चल रहे थे. इन्होंने कृष्णा गुर्जर की 21 अप्रैल 2018 को गांव गजपुरा तिराह पर अपने साथियों के साथ घेरकर हत्या कर दी थी. घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ बाड़ी सदर थाने पर मामला दर्ज कराया था. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी तभी से फरार चल रहे थे. बाड़ी थाना पुलिस ने सोमवार को आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि, बदमाशों पर पुलिस अधीक्षक धौलपुर से 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. वहीं पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करके हुए 2 साल से फरार चल रहे दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाश हत्या के आरोप में दो साल से फरार चल रहे थे, इन पर दो-दो हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था. जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशानुसार इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इन्हें गिरफ्तार किया गया है.

फरार चल रहे इनामी बदमाश गिरफ्तार

बाड़ी सर्किल के वृत्ताधिकारी राजेंद्र सिंह डागुर ने बताया कि, धौलपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा के निर्देश पर आरोपियों को पकड़ने के लिए उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोरियोंं को गिरफ्तार कर लिया. मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचकर टीम ने घेराबंदी के बाद इनामी बदमाश रविंद्र और रिंकू को गांव गजपुरा के पास से गिरफ्तार किया है.

ये पढ़ें: धौलपुर: पुलिस ने इनामी डकैत केशव गुर्जर के दो भाइयों को किया गिरफ्तार, 9 जिंदा कारतूस बरामद

साथ ही बाड़ी सीओ डागुर ने बताया कि, उक्त बदमाश करीब 2 साल से फरार चल रहे थे. इन्होंने कृष्णा गुर्जर की 21 अप्रैल 2018 को गांव गजपुरा तिराह पर अपने साथियों के साथ घेरकर हत्या कर दी थी. घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ बाड़ी सदर थाने पर मामला दर्ज कराया था. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी तभी से फरार चल रहे थे. बाड़ी थाना पुलिस ने सोमवार को आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि, बदमाशों पर पुलिस अधीक्षक धौलपुर से 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. वहीं पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.